–प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित वरिष्ठ नेता रहेंगे उपस्थित
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव में अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिये कांग्रेस के प्रादेशिक व जिला स्तर के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में जिला व विधानसभा स्तर के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह सुखरामदास (दादाजी) के प्रचार व प्रसार में पूरे जोर-शोर से जुटे हुये हैं। घरों-घर पहुंचकर मतदाताओं से कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। वरिष्ठ नेता प्रत्येक गतिविधियों पर नजर जमाये हुये हैं। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ से चर्चा के उपरांत कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन की तैयारी भी पूर्ण हो चुकी है।
उक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओक्टे द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार आज हर्रई के मानसाता लॉन में दोपहर 12 बजे हर्रई ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा।
इसके उपरांत अमरवाड़ा बायपास स्थित स्वागत लॉन में अमरवाड़ा ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन सम्पन्न होगा। दोनों ही सम्मेलन में वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का मार्गदर्शन कर उन्हें जीत का मूल मंत्र दिया जावेगा। चुनाव प्रचार को गति देने के साथ ही आगामी दिवसों की कार्ययोजना भी तय की जायेगी जिससे कार्यकर्ताओं को कार्य करने में आसानी होगी। दोनों कार्यकर्ता सम्मेलन को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। हर्रई में आयोजित सम्मेलन में धनौरा व बटकाखापा एवं अमरवाड़ा में आयोजित सम्मेलन में छिन्दी व सिंगोड़ी के कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में प्रत्येक कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की 8 जुलाई तक की जिम्मेदारी तय की जायेगी।
आयोजित सम्मेलन में पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, प्रकोष्ठों के प्रभारी गोविंद राय, परासिया विधायक सोहन वाल्मीक, जामई विधायक सुनील उइके, चौरई विधायक सुजीत चौधरी, सौंसर विधायक विजय चौरे व पांढुर्ना विधायक निलेश उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय पुन्हार, चम्पलाल कुर्चे, नवीन मरकाम, महेश धुर्वे, पर्यवेक्षक, ब्लॉक अध्यक्ष, प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, समन्वयक, बीएलए, बूथ संयोजक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगे।
——————————————
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का आज होगा छिन्दवाड़ा आगमन -तीन दिनी प्रवास के दौरान अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में करेंगे जनसम्पर्क
छिन्दवाड़ा:– प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी का आज छिन्दवाड़ा आगमन होगा। तीन दिवसीय छिन्दवाड़ा प्रवास के दौरान वे अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क कर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी श्री धीरन शाह सुखरामदास (दादाजी) आंचलकुण्ड वाले के लिये जनसमर्थन मांगेंगे।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 26 जून को प्रात: 6 बजे पीसीसी चीफ श्री जीतू पटवारी भोपाल से प्रस्थान कर सड़क मार्ग से होते हुये दोपहर 12 बजे हर्रई पहुंचेंगे। आगमन उपरांत वे हर्रई में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे तदोपरांत वे अमरवाड़ा में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होंगे। दिनांक 27 जून को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी प्रात: 11 बजे छिन्दवाड़ा से प्रस्थान करेंगे। प्रात: 11.30 बजे खकरा चौरई, दोपहर 12.30 बजे सगुनिया, दोपहर 1 बजे बडेगांव व पटनिया, दोपहर 2 बजे बाबई, दोपहर 2.30 बजे ग्राम भजिया, अपरान्ह 3 बजे मंधानगढ़, अपरान्ह 3.30 बजे लछुआ ग्राम में सघन जनसम्पर्क कर अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श धीरन शाह सुखरामदास (दादाजी) आंचलकुण्ड वाले के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेंगे। सांय 4 बजे शालीवाड़ा शारदा, सांय 4.30 बजे मोहरली, सांय 5 बजे राहीवाड़ा, सांय 6 बजे कोल्हिया एवं सांय 7 बजे रजौला में सम्पर्क करने के उपरांत उनका छिन्दवाड़ा आगमन होगा।
दिनांक 28 जून को अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार पीसीसी चीफ श्री जीतू पटवारी प्रात: 9 बजे छिन्दवाड़ा से प्रस्थान कर प्रात: 10 बजे अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बसुरिया से जनसम्पर्क प्रारंभ करेंगे और प्रात: 10.30 बजे हर्रई, प्रात:11 बजे पठारा, प्रात: 11.30 बजे अहरवाड़ा, दोपहर 12 बजे खमतरा, दोपहर 12.30 बजे धरमी, दोपहर 1 बजे ग्वारपानी, दोपहर 1.30 बजे हड़ाई, दोपहर 2 बजे जमुनिया, दोपहर 2.30 बजे सुरलाखापा, दोपहर 3 बजे धनौरा बाजार में आम सभा को सम्बोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शा सुखरामदास (दादाजी) आंचलकुण्ड वाले के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। सांय 5 बजे धनौरा से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
————————–
शहीद स्मारक की बाउंड्रीवाल मरम्मत व नया पोस्टर लगाने की मांग-कांग्रेस सेवादल ने निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन छिन्दवाड़ा:- देश की आजादी के लिये अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले अमर शहीदों की स्थली शहीद स्मारक नगर पालिक निगम की अनदेखी के चलते उपेक्षा का शिकार हो रही है। रखरखाव व देखरेख के अभाव में स्मारक की बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इतना ही नहीं जिस पोस्टर पर शहीदों की फोटो लगी है वह भी क्षतिग्रस्त हो चुका है। कांग्रेस सेवादल ने आज नगर पालिक निगम कार्यालय पहुंचकर क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल की मरम्मत व नया पोस्टर लगाने की मांग की है। कांग्रेस सेवादल के द्वारा निगम आयुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेख किया है कि ऑलम्पिक स्टेडियम के सामने शहीद स्मारक पर छिन्दवाड़ा जिले के सम्मानीय स्वतंत्रता सेनानियों के पोस्टर के साथ छायाचित्र लगे हैं जो पूरी तरह फट चुके हैं। किसी अज्ञात वाहन के द्वारा शहीद स्मारक की बाउंड्रीवाल को टक्कर मारी गई है जिसके चलते वह बाउंड्रीवाल भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। नगर पालिक निगम के द्वारा न तो बाउंड्रीवाल की मरम्मत करवाई गई है न तो पोस्टर बदला गया है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि नगम के शहीदों की उपेक्षा कर रहा है।