शहीद कबीरदास की स्मृति में विधायक बनवाएंगे भव्य शहीद स्मारक
सतपुड़ा एक्सप्रेस बिछुआ। बीते दिनों बिछुआ ब्लाक के ग्राम पुलपुलड़ोह निवासी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के शहीद जवान कबीरदास उइके के निवास पर छिंदवाड़ा और पाढुर्णा जिले के कांग्रेसी विधायक गण पहुंचे। विधायक सुजीत सिंह चौधरी, सोहन वाल्मीकि, विजय चौरे, नीलेश उइके ने शहीद के छायाचित्र एवं समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर सत्-सत् नमन किया। बता दें कि जिले के सभी कांग्रेसी विधायक दिल्ली प्रवास पर होने के चलते शहीद की अंतिम विदाई में शामिल नहीं हो सकें थे। शुक्रवार की रात्रि में नागपुर एयरपोर्ट से सीधे सभी विधायकों ने शहीद के घर पहुंचकर उन्हें नमन किया। इस दौरान विधायक सुजीत सिंह चौधरी ने शहीद के परिजनों को ढाढ़स बनाते हुए बोले कि शहीद के परिवार के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ एवं जिलें सभी विधायक गण है। साथ ही बोले कि शहीद की स्मृति में भव्य शहीद स्मारक बनाया जाएगा, ताकि जिलेवासियों के मन में हमेशा शहीद कबीरदास की स्मृति अक्षुण्ण बनीं रहें। शहीद स्मारक बनाने के लिए चौरई विधायक के साथ-साथ परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि, पाढुर्णा विधायक नीलेश उइके, सौंसर विधायक विजय चौरे ने अपनी-अपनी विधायक निधि से आवश्यकता अनुरूप राशि देने की बात कहीं। क्षेत्रीय विधायक ने शहीद के परिजनों को आर्थिक सहायता भी दी। इस दौरान जिला कांग्रेस महामंत्री इन्द्रपाल सिंह पटेल, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह ठाकुर, जनपद पंचायत अध्यक्ष सतीश भलावी, देशलाल धुर्वे, अनिल चौरसिया, राजकुमार मरावी, गज्जू पन्द्रे, सुरेश साहू, राजेश साहू, भोला पहाड़े, किरण कोडोपे, सुनील साहू, पत्रकार उमेश साहू समेत क्षेत्रवासी मौजूद थे।