Home STATE जल गंगा संवर्धन अभियान” पर रचित गीत का मंत्री प्रहलाद पटेल ने...

जल गंगा संवर्धन अभियान” पर रचित गीत का मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया विमोचन

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ 13 जून 2024/ जल गंगा संवर्धन अभियान में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे। प्रदेश भर में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। जिनमें गीत गाकर जन समुदाय को जल संरक्षण के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। इसी दिशा में किए जा रहे नवीन प्रयासों के तहत सागर ज़िले के जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा द्वारा जल संरक्षण पर आधारित गीत की रचना की गई है, जिसका विमोचन पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा भोपाल में किया गया। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि इस तरह के गीत जनमानस को जल संरक्षण के प्रति न केवल प्रेरित करेंगे बल्कि जल स्रोतों की साफ़ सफ़ाई और उनके जीर्णोद्धार कार्यों के लिए युवाओं में एक नए उत्साह और ऊर्जा का संचार करेंगे। उल्लेखित गीत में जल गंगा संवर्धन अभियान में सागर जिले में किये जा रहे कार्यों का वर्णन किया गया है एवं अभियान के उद्देश्य को बताया गया है।

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिले के नगरीय निकायों औरग्रामों में कुआं, तालाब, नदी, बावड़ी, हैंडपंप आदि में की जा रही है साफ-सफाई

छिन्दवाड़ा/ /राज्य शासन के निर्देशानुसार जल संरक्षण और जल संवर्धन के लिए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल के मार्गदर्शन में जिले के नगरीय निकायों और ग्रामों में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 16 जून तक जारी रहेगा। इस अभियान के अंतर्गत जल संवर्धन और जल स्त्रोतों के संरक्षण के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं और लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जल स्त्रोतों कुआं, तालाब, नदी, बावड़ी, हैंडपंप आदि की साफ-सफाई भी जन सहयोग से की जा रही है। इसी कड़ी में आज जनपद पंचायत परासिया की ग्राम पंचायत साजवा में बोल्डर चेक डेम का निर्माण कार्य ग्रामवासियों द्वारा किया जा रहा है। शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परासिया में विकासखंड स्तरीय जल जल गंगा संवर्धन पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांद में जल गंगा संवर्धन अभियान पर केन्द्रित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत तामिया की ग्राम पंचायत हरकपुरा में निस्तारी तालाब निर्माण कार्य किया जा रहा है एवं जनपद पंचायत छिंदवाड़ा के ग्रामों में म.प्र.जनअभियान परिषद द्वारा ग्रामीणों को जल गंगा संवर्धन अभियान में सहभागिता करने हेतु जागरूक किया जा रहा है ।

सांसद बंटी विवेक साहू के नेतृत्व में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत स्थानीय बड़ा तालाब का स्वच्छता अभियान प्रारंभनगरवासियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर बड़ा तालाब में किया श्रम दानछिंदवाड़ा :- भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे जल स्त्रोत कुंआ, तालाब, बाबड़ी एवं अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू के नेतृत्व में स्थानीय भाजपा कार्यालय के पीछे स्थित बड़ा तालाब में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगरवासी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर जल संवर्धन हेतु श्रम दान किया एवं स्वच्छता अभियान में भागीदारी दी । मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान में सहभागिता करते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने समस्त जिलेवासियों से अपने आसपास में स्थित जल स्त्रोतों को स्वच्छ कर संरक्षित करने की अपील की । उन्होंने कहा की लगातार गिरता भू-जल स्तर मानव जाति के लिए भविष्य में खतरे की घंटी है साथ ही संदेश दिया कि जल है तो कल है । हमें अपने आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ जल के स्त्रोत सौंपकर जाना होगा । इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, महामंत्री ओम चौरसिया, पार्षद राहुल उईके, संजीव रंगू यादव, माइकल पहाड़े, पंकज पाटनी, कृपाशंकर सूर्यवंशी, श्रीमती वंदना विश्वकर्मा, श्रीमती रानी सूर्यवंशी, अशोक संचेती, तरूण किन्द्रा, कमलेश ठाकरे, युवा मोर्चा अध्यक्ष अनुज मल्होत्रा, बिट्टू मंडराह, अंकित तिवारी, अंकित सोलंकी, नितिन मरकाम, ऋषि ठाकुर, शशांक चंदेल, आशीष चौरसिया, जित्तू पटेल, रितेश साहू, मोंटी शर्मा, संदीप यादव, सुदीप काले, राज गोहर, सुरेश उइके, देवीदास बड़खाने, मनीष ठाकरे सहित नगर निगम कमिश्नर श्री राय, कार्यपालन यंत्री ईश्वर चंदेली एवं नगर निगम प्रशासन अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री श्री पटेल का भ्रमण कार्यक्रम

छिन्दवाड़ा/ /प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 14 जून को प्रात: 8:30 बजे बैतूल से प्रस्थान कर प्रात: 9:45 बजे तवा नदी के उद्गम स्थल, ग्राम पंचायत हिरदागढ़, ग्राम हरिगढ़, जनपद पंचायत जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा पहुंचेंगे, जहां जल गंगा संवर्धन अभियान पर स्थानीय जनसमुदाय से चर्चा करेंगे । मंत्री श्री पटेल प्रात: 10:45 बजे तवा नदी उद्गम स्थल से प्रस्थान कर प्रात: 11:45 बजे पेंच नदी उद्गम स्थल जनपद पंचायत तामिया की ग्राम पंचायत मुत्तोड़ के ग्राम आमढाना पहुंचेंगे और जल गंगा संवर्धन अभियान पर स्थानीय जनसमुदाय से चर्चा करेंगे । मंत्री श्री पटेल दोपहर 12:45 बजे पेंच नदी उद्गम स्थल से प्रस्थान कर दोपहर 1:15 बजे सर्किट हाउस तामिया पहुंचेंगे और दोपहर 2 बजे तामिया सर्किट हाउस से प्रस्थान कर पेंच राष्ट्रीय उद्यान जिला सिवनी पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें