Home AGRICULTURE भूरा कद्दू की खेती से प्रति एकड़ 1.50 लाख रूपये कमा रहे...

भूरा कद्दू की खेती से प्रति एकड़ 1.50 लाख रूपये कमा रहे किसान….

कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग से की जा रही भूरा कद्दू की खेती का कृषि अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों द्वारा किया गया अवलोकन

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह एवं कृषि वैज्ञानिक/अधिकारियों द्वारा जिले के ग्राम सुनारी मोहगांव में कृषक संदीप रघुवंशी के खेत में भूरा कद्दू फसल का अवलोकन किया गया।

हल्दीराम कंपनी द्वारा लगभग 20 किसानों के माध्यम से भूरा कददू की कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग जिले में की जा रही हैं, जिसमें कंपनी द्वारा बीज एवं तकनीकी मार्गदर्शन दिया जाकर निश्चित कीमत पर कददू क्रय किया जाता है। कृषक द्वारा बताया गया कि एक एकड़ में लगभग 25-30 टन भूरा कद्दू की उपज प्राप्त हो रही हैं, जिसमें 40 से 50 हजार रूपये प्रति एकड़ लागत आती है, 120 दिन की फसल से लगभग 1.50 लाख रूपये प्रति एकड़ शुद्ध लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि कृषक श्री संदीप रघुवंशी द्वारा 6 वर्ष से भूरे कद्दू की खेती की जा रही है।

कृषि अधिकारियों द्वारा कृषक के खेत में बने हुए पॉलीहाउस का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें तैयार रोपे के बारे में बताया गया। कृषक उन्नत तकनीक से खेती कर दूसरे कृषकों को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं। उप संचालक कृषि श्री सिंह ने ग्राम सारसवाडा में कृषक श्री अनिल माहोरे द्वारा हस्त चलित मेज प्लांटर से की जा रही मक्का बोनी का अवलोकन किया। ग्राम थांवरीकला के कृषक श्री मनीष साहू द्वारा डबल लाइन हस्तचलित मेज प्लांटर को जुगाड तकनीकी से जोडकर मक्का बुआई के लिए उपयोग किये जाने पर उप संचालक कृषि श्री सिंह द्वारा प्रशंसा की गई एवं तकनीकी जानकारी दी गई।

ग्राम सलैया में मल्च एवं ड्रिप तकनीक से तैयार की गई मक्का फसल का अवलोकन किया गया। भ्रमण के दौरान उप संचालक कृषि के साथ अनुविभागीय कृषि अधिकारी छिंदवाडा नीलकंठ पटवारी, कृषि वैज्ञानिक रिया ठाकुर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी छिंदवाडा श्रद्धा डेहरिया, कृषि विस्तार अधिकारी जगन्नाथ कुमरे एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे।