सतपुड़ा एक्सप्रेस तामिया।हर साल की तरह इस बार भी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के निकल जाने के बाद भी जलाशय से अवैध का उत्खनन और परिवहन नहीं थम रहा है। तहसील मुख्यालय तामिया से करीब 16 किमी की दूर बांगई में जल संसाधन विभाग के जलाशय को रेत माफिया ने छलनी कर दिया है। विभाग जलाशय का उपयोग सिंचाई के लिए करता है। कानखेड़ी जंगल से निकलने वाली नदी पर बने जलाशय से बड़े पैमाने पर रेत निकाली जा रही है। खुदाई के दौरान जलाशय में बड़े गड्ढे कर दिए गए हैं। माफिया तामिया, छिन्दी, बेलगांव, न्यूटन, परासिया तक रेत ले जाता है। जलाशय भराव क्षेत्र में रेत का भंडारण कर रखा है। जलाशय से रेत निकालने के लिए माफिया ने 11 रास्ते बना रखे हैं। जलाशय से 200 मीटर की दूरी परपानी की टंकी के पास तथा सामुदायिक भवन के सामने रेत का अवैध भंडारण कर रखा है। उत्खनन व परिवहन रात्रि 8 बजे से प्रात- 7 बजे तक किया जाता है। अवैध रेत उत्खनन व परिवहन को लेकर राजस्व, खनिज, पुलिस, वन तथा जलसंसाधन विभाग के अधिकारी भी चुप्पी साधे बैठे हैं।