Home CRIME खनिज बोल्डर का अवैध रूप से परिवहन करते हुए पाये जाने पर...

खनिज बोल्डर का अवैध रूप से परिवहन करते हुए पाये जाने पर एक ट्रैक्टर जप्त,ग्राम मंदरिया में रेत का अवैध भंडारण जप्त…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन और एसडीएम चौरई प्रभात मिश्रा व खनि अधिकारी रविन्द्र परमार के मार्गदर्शन में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम के लिये खनिज व राजस्व विभाग के दल द्वारा बिछुआ तहसील के विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तहसील बिछुआ में खनिज निरिक्षक बसंत कुमार पाटिल द्वारा खनिज बोल्डर का अवैध रूप से परिवहन करते हुए बिना नंबर के एक ट्रैक्टर को जप्त कर थाना बिछुआ की अभिरक्षा में रखा गया ।

तहसील चांद के ग्राम मंदरिया में 6 ट्रॉली रेत का अवैध भंडारण जप्त

ग्राम मंदरिया के बफर जोन में स्थित पेंच नदी से रेत केअवैध उत्खनन के लिए बने कच्चे रास्ते को भी किया बंद

छिन्दवाड़ा/ / कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन और खनि अधिकारी रविन्द्र परमार के मार्गदर्शन में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम के लिये खनिज व राजस्व विभाग के दल द्वारा चांद तहसील के विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तहसील चांद के ग्राम मंदरिया में संयुक्त दल खनिज, राजस्व एवं पुलिस द्वारा दबिश देकर बिना वैधानिक भंडारण अनुज्ञप्ति के खनिज रेत का अवैध भंडारण पाए जाने पर इस अवैध रेत भंडारण मात्रा लगभग 6 ट्रॉली (18 घनमीटर) को मौके पर पंचों की उपस्थिति में जप्त किया गया तथा आगामी आदेश तक सुपुर्दगी में प्रदाय किया गया। अवैध रेत खनन में संलिप्त पाए गए वाहनों पर खनिज प्रावधान के अंतर्गत आगामी कार्यवाही के लिये प्रकरण तैयार कर निराकरण के लिये कलेक्टर न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया जायेगा । कार्यवाही के दौरान खनि निरीक्षक बसंत कुमार पाटिल, तहसीलदार चांद इंद्रसेन तुमराली व चांद का पुलिस व खनिज अमला सम्मिलित था। साथ ही ग्राम मंदरिया स्थित पेंच नदी जो कि बफर जोन में स्थित है, में अवैध उत्खनन के दृष्टिगत बनाए गए अस्थाई कच्चे रास्ते को ग्रामीणों की उपस्थिति में जांच दल द्वारा बंद करवाया गया, ताकि कोई भी व्यक्ति इस पेंच नदी के बफर जोन से रेत का अवैध रूप से उत्खनन न कर सके।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें