जिले के कृषक 18 पंजीयन केंद्रों के माध्यम से 5 जून तक करा सकते हैं पंजीयन
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा विपणन वर्ष 2024-25 में प्राइज सर्पोट स्कीम के अंतर्गत ई-उपार्जन पोर्टल पर ग्रीष्मकालीन फसल मूँग एवं उड़द के पंजीयन के संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं। इन निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने विपणन वर्ष 2024-25 में जारी नीति निर्देशानुसार जिला उपार्जन समिति की सहमति के बाद छिन्दवाड़ा जिले में ग्रीष्मकालीन मूँग एवं उड़द उत्पादक कृषकों के पंजीयन के लिये कुल 18 पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण किया है और कृषकों की सुविधा के लिए इन केंद्रों में 18 समिति प्रबंधक एवं नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि ग्रीष्मकालीन फसल मूंग व उड़द के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर विक्रय के लिये 20 मई 2024 से कृषकों के पंजीयन का कार्य प्रारंभ हो गया है, जो 5 जून 2024 तक चलेगा। किसान निर्धारित 18 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं। उन्होंने पंजीयन केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय में उपस्थित रहकर शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार पंजीयन की कार्यवाही का संपादन सुनिश्चित करेंगे और प्रतिदिन पंजीयन की कार्यवाही से उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास छिन्दवाड़ा को अवगत करायेंगे।
निर्धारित 18 पंजीयन केंद्र- ग्रीष्मकालीन फसल मूँग एवं उड़द के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पंजीयन के लिये कलेक्टर श्री सिंह ने 18 पंजीयन केंद्र निर्धारित किए हैं। इनमें तहसील मोहखेड़ की सेवा सहकारी समिति मर्यादित सारोठ, तहसील जुन्नारदेव की सेवा सहकारी समिति मर्यादित जुन्नारदेव, तहसील तामिया की लेंपस सेवा सहकारी संस्था झिरपा, तहसील हर्रई की लेंपस सेवा सहकारी संस्था हर्रई, तहसील अमरवाड़ा की सहकारी विपणन संस्था मर्यादित अमरवाड़ा, सेवा सहकारी समिति सिंगोड़ी व सेवा सहकारी समिति अमरवाड़ा, तहसील चौरई की सेवा सहकारी समिति चौरई, सहकारी विपणन संस्था मर्यादित चौरई व सेवा सहकारी समिति कुंडा, तहसील चांद की सेवा सहकारी समिति चांद, तहसील छिंदवाड़ा की सहकारी विपणन संस्था मर्यादित छिंदवाड़ा व लेंपस सेवा सहकारी समिति छिंदवाड़ा, तहसील बिछुआ की लेंपस सेवा सहकारी संस्था बिछुआ, तहसील परासिया की सेवा सहकारी संस्था परासिया, तहसील उमरेठ की लेंपस सेवा सहकारी संस्था उमरेठ, तहसील पांढुर्णा की सहकारी विपणन संस्था मर्यादित पांढुर्णा और तहसील सौंसर की सेवा सहकारी संस्था सौंसर शामिल है। कृषक निर्धारित पंजीयन केंद्र के माध्यम से 05 जून 2024 तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।