Home CITY NEWS आवारा कुत्तों के झुंड ने किया मासूम पर हमला

आवारा कुत्तों के झुंड ने किया मासूम पर हमला

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा शहर में कुत्तों आतंक दिन वा दिन बढ़ता ही जा रहा है आवारा कुत्तों के काटने की घटनाएं आम हो गई है। आज रॉयल चौक के पास दुकान से आ रहे वी6 वर्षीय मासूम को कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया जिसमे मासूम महफूज खान को गहरे घाव पीट , और पुट्ठे के अलावा आधा दर्जन करीब दात के गंभीर घाव आ गए जिसको तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे । जिसके बाद अस्पताल में बच्चे का इलाज किया गया । गनीमत रही की रहागिरो की सूझबूझ से कुत्तों को भगाया गया नहीं तो बच्चे की जान भी जा सकती थी। बच्चे महफूज के पिता सोहिब खान ने बताया की कई बार नगर निगम को आवेदन देने के बाद भी इसमें कुछ निराकरण नहीं हो रहा और कुत्ते की तादाद दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें