सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। जिलेभर में शराब दुकानों को लेकर विरोध तेज हो रहा है आज सौसर में गत दिनों ग्राम रंगारी (सापर) एवं सौंसर के वार्ड क्रमांक 14 में नई शराब दुकान खोलने के विरोध में आज सौंसर तहसील कार्यालय में ग्रामीण महीलाओं एवं नागरिकों द्वारा शांति पुर्ण तरिके से तहसील कार्यालय में दिंडी के साथ भजन करते हुए सांकेतिक धरना देकर अपना विरोध प्रदर्शन किया जिसमें प्रमुख रूप से विजय रेवनाथ चौरे जी एवं भागवत महाजनजी समन्वयक जिला कांग्रेस कमेटी पांढुरना, आंदोलन का नेतृत्व करते हुऐ भजन दिंडी लेकर एसडीएम कार्यालय ज्ञापन सौंपने गये तो वहा से एसडीएम नदारत थे।
जिसके वजह से महीलाओं द्वारा आक्रोशीत होकर एसडीएम कार्यालय जाने का प्रयास किया गया तो महीलाओं को रोका गया जिसके विरोध में महिलाओं द्वारा सांकेतिक रूप से चुडीया भेंट कर विरोध प्रदर्शन किया गया इसी गहमागहमी में ज्ञापन सौंप गया ग्राम रंगारी सापर के महीलाओं एवं नागरिकों द्वारा प्रशासन को अवगत कराया गया की यदि जल्द से जल्द ग्राम रंगारी और सौंसर के वार्ड क्रमांक 14 की शराब दुकान हटाई नही गई तो उसी शराब दुकान के सामने अनिश्चित कालीन धरना आंदोलन आरंभ किया जायेगा। जिले भर में हो रहे लगातार विरोध के बावजूद आबकारी विभाग चुप्पी सादे हुए शराब ठेकेदार की कठपुतली बना हुआ है।