Home CITY NEWS नकुलनाथ ने मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का किया अवलोकन

नकुलनाथ ने मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का किया अवलोकन

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

-कलेक्टर की चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत- नकुलनाथ

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- संसदीय क्षेत्र छिन्दवाड़ा के मतदाताओं का अभिमत 19 अप्रैल से ईवीएम में बंद है। मशीनों को सुरक्षार्थ स्ट्रांग रूम में रखा गया है। धरमटेकड़ी स्थित शासकीय पीजी कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है जिसमें जिलेभर की मशीनें रखी गई है। सुरक्षा इंतजामों व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने आज जिले के सांसद व लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ पीजी कॉलेज पहुंचे। जिले के युवा सांसद नकुलनाथ आज अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार स्थानीय पीजी कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने शासन के सम्पूर्ण नियमों का परिपालन करते हुये मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायला लिया। स्क्रीन रूम में पहुंचकर उन्होंने सभी स्क्रीन पर नजर घूमते हुये देखा कि चालू है अथवा बंद। विदित हो कि विगत दिनों अचानक ही स्क्रीन बंद होने का मामला सामने आया था जिसके उपरांत प्रशासनिक अधिकारी व कांग्रेस पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारीगण वहां पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि स्क्रीन खराब होने के कारण उनमें कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। छिन्दवाड़ा-पांढुर्ना की सातों विधानसभाओं की ईवीएम रखी गई है। सांसद श्री नाथ ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने के साथ ही सुरक्षा इंतजामों को लेकर उन्होंने आवश्यक जानकारी ली।

प्रशासन नहीं दे रहा प्रतिदिन की रिकॉर्डिंग:- सांसद नकुलनाथ ने अवलोकन उपरांत मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रशासन स्ट्रांग रूम की प्रतिदिन की रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं करा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रतिदिन के फुटेज उपलब्ध कराने हेतु आवेदन दिया गया था, किन्तु उन्होंने प्रस्तुत आवेदन को संज्ञान में नहीं लिया, अभी तक फुटेज भी उपलब्ध नहीं कराये गये हैं। फुटेज नहीं देने के सम्बंध में भी कोई स्पष्ट जवाब अथवा कारण उन्होंने नहीं बताया है। इसीलिये इस मामले की शिकायत अब चुनाव आयोग से की जावेगी। सांसद श्री नाथ के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव, निगम अध्यक्ष सोनू मागो, राजकुमार मिश्रा सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें