Home CITY NEWS खनिज और राजस्व दल की कार्यवाही से रेत तस्करों में हडकंप….

खनिज और राजस्व दल की कार्यवाही से रेत तस्करों में हडकंप….

खनिज और राजस्व दल द्वारा परासिया विकासखंड के ग्राम लोहांगी में अवैध भंडारित 32 घनमीटर रेत को किया गया जप्त

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा// कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशानुसार एसडीएम परासिया पुष्पेंद्र कुमार निगम व खनि अधिकारी रविन्द्र परमार के मार्गदर्शन में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम के लिये खनिज व राजस्व विभाग के दल द्वारा गत दिवस परासिया तहसील के विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान तहसील परासिया के अंतर्गत ग्राम लोहांगी में खनिज रेत का अवैध भंडारण किया जाना पाया गया। मौके पर खनिज रेत के लगभग 32 घनमीटर (लगभग 11 ट्राली) अवैध भंडारण को मालिकाना हक के अभाव में लावारिस रेत को पंच के समक्ष जप्त कर आगामी आदेश पर्यंत ग्राम कोटवार लोहांगी श्री लक्ष्मण डेहरिया एवं मौका मौजूद निविदा ठेकेदार प्रतिनिधि की संयुक्त सुपुर्दगी में प्रदान किया गया। क्षेत्र में पाए गए खनिज रेत भण्डारण के संबंध में खनिज प्रावधान के अंतर्गत आगामी कार्यवाही के लिये प्रतिवेदन तैयार कर निराकरण के लिये वरिष्ठ स्तर पर प्रेषित किया जाएगा। कार्यवाही के दौरान खनि निरीक्षक विवेकानंद यादव, हल्का पटवारी विमल सूर्यवंशी, ग्राम कोटवार लोहांगी व खनिज अमला साथ में था ।

खनिज, पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही के दौरान कट्टा नदी में अवैध रेत उत्खनन करते 02 ट्रैक्टर वाहन जप्त

छिन्दवाड़ा/ / खनिज व राजस्व विभाग के दल द्वारा आज जुन्नारदेव तहसील के विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। देर रात किए गए संयुक्त औचक निरीक्षण के दौरान कट्टा नदी में खनिज रेत का अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर 2 ट्रैक्टर वाहन को जप्त किया गया। इन वाहनों को आगामी आदेश पर्यंत थाना जुन्नारदेव की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है। अवैध रेत खनन में संलिप्त पाए गए वाहनों पर खनिज प्रावधान के अंतर्गत आगामी कार्यवाही के लिये प्रकरण तैयार कर निराकरण के लिये कलेक्टर न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया जायेगा । कार्यवाही के दौरान सहायक खनि अधिकारी स्नेहलता ठवरे, टीआई जुन्नारदेव, तहसीलदार व नायब तहसीलदार सम्मिलित थे।

सौंसर के पिपलाकन्हान और लोहानी में खनिज और राजस्व दल की कार्यवाही में 6510 घनमीटर अवैध रेत जप्त

छिन्दवाड़ा/ / कलेक्टर पांढुर्णा अजय देव शर्मा के निर्देशन और खनि अधिकारी रविन्द्र परमार के मार्गदर्शन में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम के लिये खनिज व राजस्व विभाग के दल द्वारा सौंसर तहसील के विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पिपलाकन्हान में खनिज रेत का लगभग 2010 घनमीटर (लगभग 670 ट्राली) अवैध भंडारण किया जाना पाया गया। साथ ही ग्राम लोहानी में खनिज रेत का लगभग 4500 घनमीटर (लगभग 1500 ट्राली) अवैध भंडारण पाया गया। इन दोनों क्षेत्रों पर रेत का अवैध भण्डारण पाये जाने पर मालिकाना हक के अभाव में अवैध कुल मात्रा 6510 घनमीटर लावारिस रेत को पंच के समक्ष जप्त कर आगामी आदेश पर्यंत ग्राम कोटवार एवं मौका मौजूद निविदा एमडीओ प्रतिनिधि की संयुक्त सुपुर्दगी में प्रदान किया गया है। इस संबंध में खनिज प्रावधान के अंतर्गत आगामी कार्यवाही के लिये प्रतिवेदन तैयार कर निराकरण के लिये वरिष्ठ स्तर पर प्रेषित किया जाएगा। कार्यवाही के दौरान सहायक खनि अधिकारी महेश नगपुरे, ग्राम कोटवार पिपलाकन्हान एवं लोहानी, एमडीओ प्रतिनिधि सम्मिलित थे।