Home CITY NEWS 25 प्राचार्यों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

25 प्राचार्यों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य ने ली माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम 2023-24 की समीक्षा बैठक

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / शैक्षणिक सत्र 2023-24 में माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल द्वारा जारी हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम की समीक्षा बैठक आज शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिन्दवाडा में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सत्येन्द्र सिंह मरकाम की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।

बैठक में विगत वर्ष के परीक्षा परिणाम से इस सत्र के परीक्षा परिणाम की तुलना की गई, जिसमें यह पाया गया कि विभाग अंतर्गत 18 हाईस्कूल और 07 हायर सेकेण्डरी स्कूलों का परीक्षा परिणाम 40 प्रतिशत से कम रहा हैं। इस दौरान इन हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों से चर्चा करने पर यह पाया गया कि विषय गणित एवं अंग्रेजी में अधिकतर छात्र-छात्राएँ अनुत्तीर्ण हुये हैं। इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी में अंग्रेजी एवं अर्थशास्त्र में अधिकतर छात्र-छात्राएँ अनुत्तीर्ण हुये हैं। इस संबंध में प्राचार्यों से परीक्षा का परिणाम कम आने का कारण जानने के लिये कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। कारण बताओ सूचना पत्र का जबाब प्राप्त होने पर संतोषजनक नहीं पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने आगामी सत्र 2024-25 के लिये कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के लिये भी निर्देश दिये। परीक्षा परिणाम के अतिरिक्त एमपी टास, आदिवासी न्याय महाअभियान, आहार अनुदान एवं स्थापना शाखा की भी समीक्षा की गई और इन से संबंधित कार्यो की भी मॉनीटिरिंग करने और प्रगति लाने के निर्देश प्राचार्यों को दिये, जिससे शत-प्रतिशत विद्यार्थी लाभान्वित हो सकें। बैठक में जिले के 104 स्कूलों के प्राचार्यों के साथ ही बैठक में सहायक संचालक शिक्षा, कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा के प्राचार्य व क्षेत्र संयोजक भी उपस्थित थे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें