पुलिस ने गौवंश तस्करी मे संलिप्त वाहन भी किया जप्त,02आरोपी गिरफ्तार
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा:पुलिस अधीक्षक छिदंवाडा अजय पाण्डेयएवं अति. पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो के संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिये गये हैं, इसी क्रम में दिनांक 13/09/2024 को फरियादी रामकिशोर वर्मा पिता कालूराम वर्मा उम्र 34 साल निवासी ग्राम ककई हाल वार्ड नं.21 दुर्गा कालोनी छिन्दवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज किया किदिनांक 12.09.2024 को मै अपने परिवार के साथ ग्राम ककई गया था । आज दिनांक 13.09.24 के सुबह करीबन 08.00 बजे मुझे मेरे पड़ोस मे रहने वाले सुनील यदुवंशी ने फोन करके बताया कि तुम्हारे घर का ताला टूटा हुआ है । तब मै अपने गांव से घर दुर्गा कालोनी आया घर के अंदर जाकर देखा आलमारी का ताला टूटा हुआ था सामान बिखरा हुआ था घर मे एक चांदी का करधन,चांदी की एक जोड़ी पायल ,तीन जोड़ी चांदी की पैरपट्टी ,तीन सोने की हाय, पुराने इस्तेमाली कीमती करीबन 8000 रुपये व नगदी 7000 रुपये कुल कीमती 15000 रुपये किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे घर का ताला तोड़कर घर मे रखे नगदी एवं जेवरात चोरी कर ले गये है, रिपोर्ट पर अप. क्र.664/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुंडीपुरा मनोज बघेल द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया, घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरो को बारिकी सेखंगालकर देखा गया व मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपीगण (1) विकास उर्फ लूला सोनी पिता लखन सोनी उम्र 32 साल निवासी बूडी वार्ड नं.01 ममता नगर थाना कोतवाली जिला बालाघाट एवं (2)नीलेश पटले पिता भोजूलाल पटले उम्र 22 साल निवासी ग्राम गर्रा थाना कोतवाली जिला बालाघाटकोदबिश / घेराबंदी कर गिरफ्तार किया जाकर घटना एवं माल (संपत्ति) के संबंध में बारिकी से पूछताछ करने पर आरोपीगणो द्वारा घटना (चोरी) करना स्वीकार किये, आरोपीगणों के कब्जे से02 जोडी चांद की पैर पट्टी , 01 चांदी की करधन जप्त किया गया हैं । गिरफ्तार सभी आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया गया हैं ।
जप्त मशरुका :- (1) 02 जोडी चांदी की पैर पट्टी , 01 चांदी की करधनकीमती करीबन 15,000 रुपये,
गिरफ्तारआरोपीगण:- (1)विकास उर्फ लूला पिता लखन सोनी उम्र 32 साल निवासी बूडी वार्ड नं.01 ममता नगर (बालाघाट) (2)नीलेश पिता भोजूलाल पटले उम्र 22 साल निवासी ग्राम गर्रा(बालाघाट)
सराहनीय भूमिका :- निरी. मनोज बघेल, सउनि.मनोज रघुवंशी, संतोष बघेल, प्र.आर विनोद राजपूत, प्रदीप बघेल,आर. करण रघुवंशी, जीवन रघुवंशी,अखिलेशएवं सायबर सेल आदित्य रघुवंशी, नितिन ठाकुरकी महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
थाना कुण्डीपुरा पुलिस ने किया गौवंश तस्करी मे संलिप्त वाहन जप्त, 02आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक छिदंवाडा अजय पाण्डेय एवं अति. पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह द्वारा गौवंशतस्करी संबंधी अपराधो के संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिये गये हैं, इसी क्रम में दिनांक 11/01/2025को मुखबिर की सूचना पर छिंदवाडा नागपुर बायपास रोड से एक टाटा कंपनी का 10 चक्का ट्रक क्रमांक MP09AE1120 को चेक करने पर ट्रक मे 53 नग गौवंश (बछडा, बैल, सांड) क्रूरता पूर्वक परिवहन करते हुए पाया गया मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया ट्रक पर कन्डेक्टर मिला । ट्रक के कन्डेक्टर साकिर अली के मेमोरेण्डम लेख किये गये जिसने बताया कि दिनांक 10.01.2025 की रात करीब 09.00 बजे भोपाल रायसेन के बीच जंगल मे अनीश खान मुसलमान सारंगपुर वाले ने एक जगह रखा था जो कत्लखाना नागपुर ले जाना था अनीस खान ने ट्रक 10 चक्का MP09AE1120 के ट्रक के अंदर बीच भाग मे लकडी की पटिया बिछाकर दो भाग बनाकर उपर नीचे 53 नग गौवंश भरवाकर दिया जो ट्रक मालिक शहजाद खान के साथ मै भी गौवंश को नागपुर कत्लखाना ले जा रहे थे ट्रक को मालिक शहजाद खान ही चला रहा था ।साकिर अली से ट्रक क्रमांक MP09AE1120एवं 50 नग जीवित एवं 03 नग मृत गौवंश (सांड, बैल) एवं ट्रक मे लगी 40 नग लकडी की पटिया , पीले रंग की एक पुरानी त्रिपाल को मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । 53 नग गौवंश मे से 03 मृतक गौवंश का पी.एम.एवं घायल गौवंशो का मुलाहिजा करने हेतु पशुचिकित्सक को पत्र दिया गया जप्तशुदा गौवंश को मेघासिवनी गौशाला प्रबंधक को सुरक्षार्थ रखने सुपुर्द किया गया । आरोपी कन्डेक्टर साकिर अली पिता अनामत अली उम्र 50 साल निवासी सारंगपुर थाना सारंगपुर जिला राजगढ को गिरफ्तार किया गया । ट्रक क्रमांक MP09AE1120 के मालिक(चालक) एवं कन्डेक्टर के विरूद्ध अप.क्र.-26/2025 धारा 4,6,9 म.प्र. गौ-वंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, 11 म.प्र.कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 11पशुओ के प्रति क्रुरता निवारण अधिनियम 1960पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुंडीपुरा मनोज बघेल द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया,मुखबिर तंत्र सक्रिय कर मौके से फरार वाहन चालक (वाहन मालिक) शहजाद पिता फन्ना खां उम्र 44 साल निवासी वार्ड क्र.06 पिंजारा बाखल थाना सारंगपुर जिला कोदबिश / घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया हैं ।प्रकरण का अन्य आरोपी अनीश खान निवासी सारंगपुर की गिरफ्तारी शेष है । गिरफ्तार किये सभी आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया गया हैं ।
जप्त मशरुका :- (1) ट्रक क्रमांक MP09AE1120एवं 50 नग जीवित एवं 03 नग मृत गौवंश (सांड, बैल)एवं ट्रक मे लगी 40 नग लकडी की पटिया , पीले रंग की एक पुरानी त्रिपाल कीमती करीबन,15 लाख रुपये,
गिरफ्तारआरोपीगण:- (1) साकिर अली पिता अनामत अली उम्र 50 साल निवासी सारंगपुर थाना सारंगपुर जिला राजगढ (म.प्र.)
(2) शहजाद पिता फन्ना खां उम्र 44 साल निवासी वार्ड क्र.06 पिंजारा बाखल थाना सारंगपुर जिला राजगढ (म.प्र.)
फरार आरोपी:- (1) अनीश खाननिवासी सारंगपुर थाना सारंगपुर जिला राजगढ (म.प्र.)
सराहनीय भूमिका :- निरी. मनोज बघेल, उनि पी.सी राठी, आशीष बरकड़े,उनि.डोलसिंह वरकडे, सउनि संतोष बघेल, मनोज रघुवंशी, प्र.आर प्रदीप बघेल, सुभाष बिसेन, आर. करण रघुवंशी, जीवन रघुवंशी, ब्रजेश, अखिलेश, विनोद एवं सायबर सेल आदित्य रघुवंशी, नितिन ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।