जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
सड़क सुधार, यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने और हेलमेट अनिवार्य करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय बिना हेलमेट पर अब पुनः सख्ती से होगी कार्यवाही
,बस स्टैंड पर पार्किंग के लिए की जाएगी लाइन मार्किंग ,
यातायात को व्यवस्थित करने ई-रिक्शा, ऑटो पर स्टीकर लगाकर की जाएगी नंबरिंग
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अजय पांडे की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में दो पहिया वाहन चालकों की हो रही मृत्यु पर चिंता व्यक्त की गई और सड़क सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने और बिना हेलमेट पर पुनः सख्ती से कार्यवाही करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा के साथ ही नए एजेंडा बिंदुओं पर भी चर्चा की गई और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल – जिले में हेलमेट का उपयोग न करने पर सड़क दुर्घटनाओं में दो पहिया वाहन चालकों की हो रही मृत्यु की घटनाओं में गहन चिंता व्यक्त करते हुए हेलमेट को अनिवार्य करने का निर्णय किया गया। बिना हेलमेट चालकों पर पुनः सख्ती से चालानी कार्यवाही की जाएगी । सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं कि बिना हेलमेट चालकों को पेट्रोल न दिया जाए। इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा की स्थिति में पेट्रोल पंप संचालकों पर भी कार्यवाही की जायेगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत के निर्देश- बैठक में छिंदवाड़ा-सिवनी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 347 की अत्यंत खराब स्थिति को लेकर पुनः चर्चा की गई। इस मार्ग की हालत अत्यधिक खराब होने के कारण आवागमन में वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने परियोजना निदेशन एन.एच.ए.आई. को निर्देश दिये कि मार्ग की मरम्मत और गड्ढा मुक्त करने के कार्य को प्राथमिकता के साथ 20 जनवरी के पहले पूरा कर लिया जाए, ताकि इस पर आवागमन सुगम हो सके। उन्होंने छिंदवाड़ा-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 547 में सिल्लेवानी घाटी में साइन बोर्ड लगाने और मैनपावर लगाते हुए झंडी के साथ यातायात के नियंत्रण के लिए स्थल पर नियुक्त करने के निर्देश दिए।
ई-रिक्शा और ऑटो पर की जाएगी नंबरिंग – समिति के निर्णय के अनुसार अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और यातायात पुलिस को यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए सभी ई-रिक्शा और ऑटो में स्टीकर लगाकर नंबरिंग करने के निर्देश दिए गए। ई-रिक्शा ऑटो केवल शहर में ही चलाए जाएंगे और उन्हें एक शहर से अन्य शहर या ब्लॉकों में जाने के लिए आर.टी.ओ. की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। अन्यथा की स्थिति में जप्ती की कार्यवाही की जाएगी।
निर्धारित स्थल पर ही पार्क हो सकेंगे वाहन – बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग के लिए लाइन मार्किंग की जाए, जिससे यातायात व्यवस्थित रह सके। अभी बड़े वाहन भी मुख्य मार्गों में कहीं भी खड़े रहते हैं। बसें भी निर्धारित स्थलों पर ही रोकीजाएं। विशेषकर मानसरोवर बस स्टैंड तक पहुंचने वाले मुख्य मार्गों और रेलवे स्टेशन के सामने वाले क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर पार्किंग स्थल के लिए लाइन मार्किंग करें। प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्किंग करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
अतिक्रमण हटाने के आदेश– सड़क सुरक्षा और यातायात की सुगमता के लिए कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देकर उन्हें शीघ्र ही हटाने की कार्रवाई की जाए, ताकि शहर में यातायात सुगम और व्यवस्थित हो सके।पी.जी. कॉलेज के सामने का मार्ग होगा बंद – विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमटेकड़ी छिंदवाड़ा के प्रवेश द्वार के सामने से होकर गुजरने वाले मार्ग से यातायात को पूर्णतः बंद किया जाएगा। इस संबंध में कार्यवाही डीएसपी ट्रैफिक और नगर निगम आयुक्त द्वारा की जाएगी।
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश – बैठक में प्रिंस ढाबा, रामगढी, घाट परासिया के सभी ब्लेक स्पॉटों पर 6-6 दुर्घटना संकेतक बोर्ड लगाने और अन्य सुधार कार्य करवाने, रेल्वे स्टेशन से कुंडीपुरा थाना तक प्रकाश की व्यवस्था तथा रोड मार्किंग, महिला थाना छिंदवाड़ा से नया कुंडीपुरा थाना छिंदवाडा तक मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था करने एवं पाटनी चौक पर सिग्नल निर्माण शीघ्र पूर्ण करने और भरता देव कट पांईट व माननीय न्यायालय के सामने गुरैया रोड पर यातायात सिंग्नल के निर्माण हेतु सर्वे कार्य कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उपस्थित – जिला सड़क सुरक्षा की बैठक में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात आर.पी.चौबे, कार्यपालन यंत्री पी. डबल्यू.डी. एवं समिति के सचिव आकाश खरे, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया सहित सड़क संबंधी विभागों के अधिकारी और आयुक्त नगर निगम व सीएमएचओ कार्यालय के अधिकारी भी उपस्थित थे और उन्होंने भी यातायात सुधार के लिए विभिन्न सुझाव दिए।