सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।रावनवाड़ा पंचायत सचिव को लोकायुक्त की टीम ने 12,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। यह कार्रवाई एक ठेकेदार की शिकायत के बाद की गई।ठेकेदार नियाज अहमद खान ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि उसने रावनवाड़ा पंचायत में 6 पुलिया निर्माण और पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम किया था, जिसकी कुल लागत 90 हजार रुपए थी।
इस बिल को पास कराने के लिए सचिव राजकुमार सोनी और सरपंच अरुण कुमार नवेत ने 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की जांच के बाद आज (सोमवार) लोकायुक्त टीम ने ग्राम पंचायत भवन के पास रोड पर सचिव राजकुमार सोनी को 12,500 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के तहत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में लोकायुक्त ट्रेप दल के इंस्पेक्टर कमल सिंह उइके, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दिवान और लोकायुक्त स्टाफ शामिल रहे।