छिंदवाड़ा,नागपुर और भॊपाल के विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की जाएगी सभी प्रकार की गंभीर बीमारियॊं के मरीजॊं कॊ चिन्हित करके निःशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।सांसद बंटी विवेक साहू की पहल पर 100 दिन सेवा संकल्प और स्वास्थ्य के तहत आयोजित किए जा रहे हैं स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती 25 दिसंबर को दशहरा मैदान में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 100 वा विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें सभी रोगों का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में सभी प्रकार के ऑपरेशन निःशुल्क किए जाएंगे सभी प्रकार की बीमारियों का निःशुल्क उपचार, दवाइयां एवं पैथोलॉजी की सभी जांच निःशुल्क होगी। किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी जैसे कैंसर हाइड्रोसिल, हर्निया ,गॉलब्लैडर में स्टोन,बच्चेदानी के ऑपरेशन, पाइल्स के ऑपरेशन एवं सभी प्रकार की सर्जरी को चिन्हित करके निःशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। विशाल स्वास्थ्य शिविर में छिंदवाड़ा के सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा नागपुर व भॊपाल के विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क सेवाएं प्रदान की जाएगी।
पहली बार हुये हजारॊं मरीजॊं के आपरेशन सांसद बंटी विवेक साहू पहल पर रोटरी क्लब और सामाजिक संगठनों के प्रयासों से “सौ दिन- सेवा, संकल्प और स्वास्थ्य के तहत अब तक आयोजित शिविरों में 70 हजार से अधिक मरीजों का पंजीयन कर उपचार किया गया है। शिविरॊं में मिले 10,188 मरीजों की सर्जरी की गई चयन किया गया जिसमे से 8,099 मरीजॊं का अब तक आपरेशन किये गये है।इतनी बडी संख्या में पहली बार मरीजॊं के आपरेशन किये गये है।परासिया में आंखों के 157 ऑपरेशन किए गए ,157 क्लब फुट और कटे फटे होंठों के 26 चयनित कर ऑपरेशन किए गए। 48 ह्रदय से संबंधित सर्जरी के लिए बच्चे चयनित हुए। भोपाल में 50 आंखों के ऑपरेशन के लिए बच्चे का चयन हुआ है।शिविर स्थल का किया निरीक्षण25 दिसंबर को दशहरा मैदान में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 100 वा विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।आज शिविर स्थल का प्रमुख पदाधिकारियॊं ने निरीक्षण किया।
आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे सांसद बंटी विवेक साहू छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू आज 22 दिसंबर दिन रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे सांसद सुबह 11 बजे बिछुआ में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में शामिल होंगे, दोपहर 1 बजे तिरौली कुनबी समाज भवन चंदनगांव में आयोजित समाज द्वारा पत्रिका विमोचन कार्यक्रम में शामिल होंगे।सांसद दोपहर 2 बजे जल महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे सांसद बंटी विवेक साहू दोपहर 2 बजे माचागोरा में आयोजित जल महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।सांसद आज शाम 4 बजे शुक्ला ग्राउंड में आयोजित खेल आयोजन कार्यक्रम में पहुंचेंगे, सांसद शाम 4:30 बजे ओलंपिक स्टेडियम ग्राउंड युवा उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे, शाम 5 बजे विद्याभूमि स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे।