सतपुड़ा एक्सप्रेस तमिया : आज कृषि विज्ञान केंद्र देलाखरी तामिया द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान तामिया में पधारे कृषकों को वैज्ञानिकों ने कृषि की नई तकनीकी पर सुझाव दिए एवं जनजातीय क्षेत्रों में लगाई जा रही फसलों की समस्याओं के समाधान से भी अवगत कराया। शिविर में उपस्थित सभी ग्रामीण कृषकों ने स्वच्छता की शपथ ली।
विकास खंड तामिया ग्राम पंचायत में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर में कृषि विज्ञान केंद्र देलाखरी के वैज्ञानिक डॉ एस के अहिरवार द्वारा ग्रामीण अंचल से आए कृषकों को कृषि की नई पद्धति प्राकृतिक खेती, संरक्षित खेती एवं कोदो, कुटकी, रामतील उत्पादन पर विस्तार से चर्चा की एवं कृषकों को वर्तमान में उगाई जा रही फसलों को कीट बीमारी एवं गिरते तापमान से सुरक्षा के तरीके से अवगत कराया । कृषकों की खेती से जुड़ी शंकाओं को विस्तार पूर्वक हल किया।

कार्यक्रम में उपस्थि सभी कर्मचारी एवं कृषकों को वर्तमान में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता से संबंधी जानकारी दी एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु शपथ भी दिलाई गईl इस कार्यक्रम में तामिया ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती, बिशनिया भारती, डॉ. एस के अहिरवार वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र देलाखरी उपसरपंच सोनी जी, ग्राम पंचायत सचिव दिनेश साहू एवं एकता बेलवंशी, आर ई ओ/ बी टी एम कृषि विभाग/ आत्मा तथा बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे