रोमांचक गतिविधियों से रुबरू होंगे स्कूली विद्यार्थी और पर्यटक
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/15 दिसंबर 2024/ छिंदवाड़ा सहित अड़ोस-पड़ोस के जिलों के लिए माचागोरा जल महोत्सव और तामिया एडवेंचर फेस्ट बहुत ही खास होने वाला है। जिला प्रशासन, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त प्रयासों से यहाँ ऐसी रोमांचकारी एक्टिविटी होने जा रही है, जो छिंदवाड़ा सहित आस-पास के जिलों में कभी नहीं हुई। पहली बार हो रहे जल महोत्सव में पर्यटकों को जेटस्की से राइड करने का मौका मिलने जा रहा है और तामिया में पैरामोटर से हवा में उड़ने का अनुभव पर्यटक करेंगे। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह और सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार के कुशल मार्गदर्शन में दोनों आयोजन की तैयारियां उत्साह के साथ की जा रही हैं। विद्यार्थियों और पर्यटक आसानी से सारी एक्टिविटी कर सकें, इसके लिए काफी किफायती पैकेज बनाए गए हैं।

कलेक्टर श्री सिंह व जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार के कुशल मागदर्शन में जिले के पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए कई गतिविधियां चल रही हैं, इसी कड़ी में जिला प्रशासन व मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त प्रयासों से छिंदवाड़ा जल महोत्सव व तामिया एडवेंचर फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत ने बताया कि छिंदवाड़ा जल महोत्सव माचागोरा डेम के पास बाम्हनवाड़ा गांव के जलक्षेत्र में आयोजित हो रहा है, जो 20 से 25 दिसंबर तक चलेगा। इस जल महोत्सव में वाटर एक्टिविटी होगी, जिसमें जेटस्की, मोटर बोट, वॉटर जॉरविंग, बनाना राईड, पैडल बोट शामिल है। इसके साथ ही ग्रांउड एक्टीविटी में कमांडो नेट, बाल क्लाईविंग, जिप लाइन, पैरासेलिंग, केंपिंग होगी और एयर एक्टीविटी में टेम्पोलिन, आर्चरी, एयर गन शूटिंग, को शामिल किया गया है। यहाँ बता दें कि जेटस्की पानी में चलने वाला स्कूटर है, जिसे चलाकर पर्यटक बहुत रोमांच महसूस कर सकेंगे।
तामिया एडवेंचर फेस्ट 2024 का आयोजन 28 दिसबंर 2024 से 02 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। यह फेस्टिवल बेस केम्प रातेड़ में होगा। यहां पर पैरामोटर, हॉट एयर बेलून, पैरासेलिंग, जिप लाईन, एटीवी बाइक, रॉक क्लाईविंग, बर्मा ब्रिज, स्टार गेंजिग, रोप आपेस्टिकल, कमांडोनेट, रायफल सूटिंग, बंजी इंजेक्शन, बंजी पेड, बुल राईड जैसी साहसिक गतिविधियां संचालित की जाएगीं। पर्यटकों के लिए तामिया फेस्टिवल में पैरामोटर को शामिल किया गया है। जिला प्रशासन, जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त प्रयासों से आयोजित इन दोनों आयोजनों का उद्देश्य छिंदवाड़ा में पर्यटन को बढ़ावा देना है और छिंदवाड़ा के पर्यटन स्थलों को प्रदेश व देश के सामने लाना है ताकि अधिक से अधिक पर्यटक आएं और इसका लाभ जिले को मिल सके।