Home CITY NEWS अमरवाड़ा कौशल एवं विकास संस्थान अंबुजा फाउंडेशन ने किया सर्टिफिकेट सेरेमनी का...

अमरवाड़ा कौशल एवं विकास संस्थान अंबुजा फाउंडेशन ने किया सर्टिफिकेट सेरेमनी का आयोजन

जिसमें डिप्लोमा इन फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग के प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए

सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा: कौशल एवं विकास संस्थान अंबुजा फाउंडेशन अमरवाड़ा सर्टिफिकेट सेरेमनी का आयोजन होटल श्री तुलसा मेकिया गया जिसमें 20 डिप्लोमा इन फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग के प्रशिक्षणर्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए साथ ही एक प्रशिक्षणार्थी को स्कीलआइकन आवार्ड मे दस हजार की पुरुस्कार राशि से सम्मानित किया गया

जैसा की कौशल एवं विकास संस्थान अंबुजा फाउंडेशन ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करता हैं जिससे उन्हें और उनके परिवारों को गरीबी से बाहर निकालने में मदद मिलती है कौशल एवं विकास प्रशिक्षण,उद्यम विकास प्रशिक्षण और पाठ्यक्रम,प्लेसमेंट को ध्यान मे रखते हुये कौशल की आवश्यकता का आकलन कर युवाओं को संगठित करना व्यापार/व्यवसाय योजना विकास के लिए सहायता,नौकरी प्लेसमेंट की सुविधा,ग्रुप प्लेसमेंट सहायता आदि महत्वपूर्ण गतिविधियां संचालित करता है।

कार्यक्रम मे श्वेता सिंह डीडीएम नाबार्ड,अनुविभागी अधिकारी हेमकरण धुर्वे,अंबुजा फाउंडेशन के वर्टिकल हेड महेंद्र पटेल,सीनियर रीजनल मैनेजर हिमाद्री चट्टोपाध्याय
प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव मीनाक्षी मैडम,जिला रोजगार अधिकारी, करुष ठाकुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमरवाड़ा , रोटरी क्लब छिंदवाड़ाके अध्यक्ष दीपक खंडेलवाल कौशल एवं विकास संस्थान अमरवाड़ा के कार्यक्रम में शिक्षक प्रशिक्षक पत्रकारगण आमजनमानस बहुत बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.