Home CITY NEWS सांसद बंटी विवेक साहू की जामसांवली तक पदयात्रा 12 सितंबर से

सांसद बंटी विवेक साहू की जामसांवली तक पदयात्रा 12 सितंबर से

खुशहाली और सुख शांति समृद्धि के लिए आज से जामसांवली तक पदयात्रा करेंगे सांसद बंटी विवेक साहू,जगह जगह होगा सांसद की पदयात्रा का स्वागत सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा पांढुर्णा जिले के समस्त नागरिकों की खुशहाली और सुख शांति समृद्धि के लिए सांसद बंटी विवेक साहू आज 12 सितंबर से जामसांवली तक पदयात्रा करेंगे सांसद श्री साहू आज शाम 4 बजे पूजा ज्वैलर्स के सामने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर पदयात्रा प्रारंभ करेंगे,सांसद की पदयात्रा का सत्कार चौक पर मुक्कू लालवानी द्वारा स्वागत किया जाएगा, वहीं बस स्टैंड में बिट्टू मंडराह स्वागत करेंगे,सांसद की पदयात्रा फव्वारा चौक पहुंचेगी जहां विस्सु बेस,शिवा सरसवार,मयूर पटेल अखिल जैन स्वागत करेंगे ।ईएलसी चौक पहुंचने पर सांसद का वामन सांवले, नागपुर नाका में मोरेश्वर हिवसे,अमित ठेंगे द्वार चंदन गांव पहुंचने पर जगेंद्र अलडक, हाउसिंग बोर्ड चंदनगांव में देवराम सोनी, राजा की बगिया के सामने शरद बैंडे, राजेंद्र अलडक,कमलेश शिवारे द्वारा सांसद का स्वागत करेंगे। चंदनगांव बस स्टैंड में नवीन बारस्कर,हनुमान मंदिर सर्रा में त्रिलोक रावत, इमलीखेड़ा चौक में रोहित महोरे, बस स्टैंड लिंगा में विपिन कराड़े,लिंगा सर्किल में शैलेंद्र सोनी, सिमरिया मंदिर लक्ष्मीकांत कसार,तुर्कीखापा चौक में छिंदवाड़ा ग्रामीण मंडल के गेंदसिंह वानखेडे,नरेश जैन सुनील डेहरिया, द्वारा सांसद श्री विवेक साहू जी की पदयात्रा का स्वागत करेंगे, बस स्टैंड, उमरानाला पहुंचने पर मोहखेड़ मंडल द्वारा सांसद की पदयात्रा का स्वागत किया जाएगा अगम पैलेस में मोहखेड़ मंडल, तन्सरामॉल में मोहखेड़ मंडल के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे।सांसद मसाला पार्क में रात्रि विश्राम करेंगे।