Home CITY NEWS स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में छिंदवाड़ा नगर निगम द्वारा आयोजित की जा...

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में छिंदवाड़ा नगर निगम द्वारा आयोजित की जा रहा “रन फॉर तिरंगा” दौड़

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के आह्वान पर, छिंदवाड़ा नगर निगम “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत 5 किलोमीटर का “रन फॉर तिरंगा” का आयोजन करने जा रहा है। यह कार्यक्रम 14 अगस्त की सुबह 7:00 बजे पुलिस ग्राउंड, छिंदवाड़ा में आयोजित होगा। जिला कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह ने भी नागरिकों से इस आयोजन में भाग लेने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि “हर घर तिरंगा” अभियान के माध्यम से हम सभी को अपने घरों में तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाना चाहिए। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रसिद्ध पर्वतारोही एवरेस्टर भावना डेहरिया द्वारा किया जाएगा, जो “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

नगर निगम आयुक्त सी. पी. राय ने इस आयोजन के बारे में कहा, “रन फॉर तिरंगा हमारे देश के प्रति हमारे सम्मान और प्रेम को व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इस दौड़ में विभिन्न आयु वर्ग के लोग भाग लेंगे, जो अपने हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति की भावना का प्रदर्शन करेंगे। यह आयोजन न केवल एक खेल प्रतियोगिता है, बल्कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और प्रेम का प्रतीक भी है।

कार्यक्रम की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9993380898 भी नगर निगम द्वारा जारी किया गया है।कार्यक्रम का नेतृत्व करने वाली भावना डेहरिया ने कहा, “इस आयोजन का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की ब्रांड एंबेसडर होने के नाते, मैं सभी से आग्रह करती हूँ कि वे इस दौड़ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और तिरंगे के प्रति अपनी निष्ठा और सम्मान प्रकट करें।

“छिंदवाड़ा नगर निगम इस कार्यक्रम के माध्यम से शहर के सभी निवासियों को आमंत्रित करता है कि वे इस देशभक्ति से भरे आयोजन में भाग लें और स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगे के प्रति अपना सम्मान प्रकट करें।