सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा विगत दिनों केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर सावनेर नरसिंहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन बनाने सहित अन्य कार्यों की मांग की गई थी जिस पर केंद्रीय मंत्री द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है इस आशय का एक पत्र केंद्रीय मंत्री द्वारा सांसद विवेक बंटी साहू को भी भेजा गया है इससे यह स्पष्ट है कि जल्द ही छिंदवाड़ा जिले के जनता को सावनेर नरसिंहपुर राज्य मार्ग के उन्नयन उपरांत फोर लाइन सड़क की सौगात मिलने वाली है साथ ही केंद्रीय मंत्री द्वारा सौसर राजना सड़क,पांढुर्णा-वर्धा नदी मुख्य जिला मार्ग , पांढुर्णा अमरावती रोड पर रेलवे ओवरब्रिज, पांढुर्ना के ग्राम सिवनी में अंडरपास, के कार्यों के लिए संबंधित अधिकारी निर्देशित किया गया है जल्द ही सांसद विवेक बंटी साहू के प्रयास से इन कार्यों में निर्माण शुरू होगा।
1) पांढुर्णा शहर के अमरावती राजमार्ग पर रेलवे फाटक के पास L आकार में ओवर ब्रिज या अंडर ग्राऊण्ड ब्रिज का निर्माण कार्य एवं
(2) छिन्दवाड़ा पांढुर्णा जिला के अंतर्गत नरसिंहपुर-छिन्दवाड़ा-सावनेर राष्ट्रीय राजमार्ग-547 को 4 लेन में उन्नयन / चौड़ीकरण
(3, सौंसर-राजना मुख्य जिला मार्ग लम्बाई 20.20 कि.मी. (MP-MDR-42-31) तथा
(4, पांढुर्णा-वर्धा नदी मुख्य जिला मार्ग लम्बाई 11.20 कि.मी. (MP-MDR-42-30) मार्गों के उन्नयन / चौड़ीकरण
5,राष्ट्रीय राजमार्ग-69 में आने वाले ग्राम सिवनी जिला पांढुर्णा में अंडरपास का निर्माण


