सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश में 18 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक “राजस्व महा-अभियान 2.0” चलाया जा रहा है। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा जिले में भी राजस्व महाभियान 2.0 जारी है। अभियान के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों, जिन्हें ‘किसान सम्मान निधि’ नहीं मिल रही है या फिर अन्य कोई कठिनाई है, सभी प्रकार की राजस्व अभिलेख त्रुटियों के कारण से जो भी हितग्राही बचे हैं, उनका नाम जोड़ा जा रहा है। साथ ही राजस्व न्यायालयों में लंबित नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है और जनता के हित का पूरा ध्यान रखते हुए अभियान के माध्यम से उनकी कठिनाइयों को दूर किया जा रहा है।अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए कलेक्टर श्री सिंह लगातार जिले के विभिन्न तहसील कोर्ट का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आज तहसील कोर्ट शहरी और ग्रामीण छिंदवाड़ा का औचक निरीक्षण किया और पटवारियों की बैठक भी ली। इस दौरान शहरी और ग्रामीण तहसीलदार, नायब तहसीलदार, तहसील कार्यालय के सभी कर्मचारी, 50 पटवारी और 04 आर.आई.उपस्थित थे।
इस दौरन नीलेश ठाकुर, राजस्व निरीक्षक, तहसील छिन्दवाडा अपने कार्य स्थल पर अनुपस्थित पाये गये। उनके द्वारा राजस्व महा अभियान 2.0 में नक्शा तरमीम कार्य, पी०एम० किसान कार्य एवं समग्र आधार- खसरा ई-केवायसी संबंधी कार्यों के सम्पादन में लापरवाही होना पाया गया है। अतः म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 में दिये गये प्रावधानों के तहत श्री नीलेश ठाकुर, राजस्व निरीक्षक, तहसील छिन्दवाडा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) छिन्दवाडा नियत किया जाता है।श्री नीलेश ठाकुर, राजस्व निरीक्षक, तहसील छिन्दवाडा को निलंबन अवधि में जीवननिर्वाहन भत्ता पाने की पात्रता रहेगी।

SUCCESS STORY: मील का पत्थर साबित हो रहा है आसपास के पांच जिलों के लिए क्लेरिस हॉस्पिटल । छिंदवाड़ा के क्लेरिस हॉस्पिटल में मंगलवार के दिन सिवनी के परिवार को वहां के डॉक्टर ने यह कहकर रेफेर कर दिया था आपका इलाज नागपुर के अलावा कहीं नहीं होगा। क्योंकि जो डिलीवरी होनी थी वह क्रिटिकल थी. परिवार वालों ने आनन फानन में जानकारी जुटाई उन्हें पता लगा कि छिंदवाड़ा में क्लेरिस हॉस्पिटल एक ऐसा हॉस्पिटल है जहां उनकी डिलीवरी सुरक्षित हो सकती है.

परिवार वाले ने तत्काल भरोसा जताते हुए क्लेरिस हॉस्पिटल पहुंचकर डॉ मनन गोगिया एवं पारिवारिक टीम से संपर्क कर मरीज को एडमिट कराकर सुरक्षित डिलीवरी करवाई है. जच्चा एवं बच्चा दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ है. क्लेरिस हॉस्पिटल की इस उपलब्धि पर महिला के परिवार वालों ने अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की और कहां की यह एक हाइटेक हॉस्पिटल है , और इतने कम पैसे मे नागपुर से अच्छा इलाज छिंदवाड़ा में हो रहा है।