चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी अपना जीवन देश और समाज के लिये समर्पित करते हुये सेवाभाव से प्रत्येक मरीज को बेहतर उपचार और सुविधायें उपलब्ध करायें- कलेक्टर श्री सिंह
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा// कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा आज जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया और जिला चिकित्सालय की ओपीडी, भर्ती मरीज, गायनिक वार्ड, आर्थोपेडिक वार्ड, शल्य क्रिया कक्ष, सर्जिकल वार्ड, आईसीसीयू वार्ड क्रमांक-एक व क्रमांक-2, पीआईसीयू वार्ड आदि में जाकर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और मरीजों से चर्चा कर उन्हें मिलने वाली दवाईयां, उपचार, कम्बल, चादर, तकिया, बैड आदि की जानकारी भी प्राप्त की। निरीक्षण के बाद उन्होंने चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की बैठक भी ली।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया, मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ.विपिन जैन, जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ.एम.के.सोनिया, आरएमओ डॉ.संजय राय, सहायक प्रबंधक डॉ.उदय पराडकर, ऑर्थोपेडिक विभाग के प्रभारी एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.रवि टांडेकर, दन्तरोग विशेषज्ञ डॉ.योगेश पाल और अन्य अधिकारी साथ में थे।कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों के दौरान मरीजों के पलंग पर चादर, कम्बल व तकिया नहीं पाये जाने और मरीजों द्वारा अपने साथ कम्बल, चादर आदि लाये जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुये संबंधित वार्ड इंचार्ज सुश्री सरोज चटर्जी, सुश्री वीनस सिंग, सुश्री कविता बिसेन व अन्य वार्ड इंचार्जों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

उन्होंने वार्डो में मरीजों के साथ बहुत अधिक संख्या में परिजनों की उपस्थिति पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुये वार्डों में मरीज के उपचार व बेहतर शुध्द वातावरण बनाये रखने के लिये परिजनों की भीड़ को नियंत्रित करने और साफ-सफाई बनाये रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने जिला चिकित्सालय के बाहर दुपहिया वाहनों के लिये व्यवस्थित वाहन स्टैंड बनाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने मरीजों के परिजनों से भी चर्चा की और जिला चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें बनाये रखने में सहयोग प्रदान करने के लिये कहा।
निरीक्षण के बाद कलेक्टर श्री सिंह ने चिकित्सकों की बैठक ली और जिला चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने रोगी कल्याण समिति की आय और व्यय की जानकारी लेने के साथ ही जिला चिकित्सालय में सिक्यूरिटी गार्ड की व्यवस्था और साफ-सफाई के लिये आउटसोर्स सफाईकर्मियों की व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि हम सब भारतीय हैं और हमारा दायित्व है कि हम अपने भारतीय देशवासियों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करायें।

उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती, स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, सुभाषचन्द्र बोस आदि ने देश के लिये अपने जीवन को समर्पित कर दिया, इसलिये आज हम भले ही अपने पूर्वजों की पीढ़ी को याद न रख पा रहे हों, परंतु देश को अपना जीवन समर्पित करने वाले महापुरूषों को आज भी याद रखते हैं।
हमें भी अपना जीवन देश और समाज के लिये समर्पित करते हुये सेवा भाव से जिला चिकित्सालय में आने वाले प्रत्येक मरीज को बेहतर उपचार और सुविधायें उपलब्ध कराना चाहिये जिससे लोग आपके सेवा भाव के कारण आपको याद रख सकें। आप स्वयं गंभीरता से यह सोचकर कार्य करें कि आपको एक अच्छे आदमी की तरह जीना है या सामान्य से भी निम्न जीवन जीना है। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय के सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है, इसलिये बिना किसी दबाव या भय के निश्चिंत होकर सेवा भाव से कार्य करें और बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करायें।