Home CITY NEWS Chhindwara:शोध को मिलेगी नई दिशा विश्‍वविद्यालय ने किया MOU पर हस्‍ताक्षर

Chhindwara:शोध को मिलेगी नई दिशा विश्‍वविद्यालय ने किया MOU पर हस्‍ताक्षर

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा: राजा शंकर शाह विश्‍वविद्यालय छिन्‍दवाड़ा सत्र 2025-26 से विश्‍वविद्यालय शिक्षण विभाग प्रारंभ करने जा रहा है। विश्‍वविद्यालय के कुलगुरू माननीय प्रो. इन्‍द्र प्रसाद त्रिपाठी के अथक प्रयास, कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्‍व में विश्‍वविद्यालय शिक्षा, इंटर्नशिप, प्रशिक्षण, कौशल विकास, प्‍लेसमेंट एवं अनुसंधान आदि कार्यों को संपादित करने छात्रों, शिक्षकों, आम जनता लाभ पहुंचाने के उद्देश्‍य से पंतजलि रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्‍ट (PRFT) पंतजलि योगपीठ हरिद्वार उत्‍तराखण्‍ड, पंतजलि विश्‍वविद्यालय दिल्‍ली एवं राजा शंकर शाह विश्‍वविद्यालय छिन्‍दवाड़ा के मध्‍य MOU सम्‍पन्‍न हुआ है।

इस MOU से शैक्षणिक, शोध एवं नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। यह समझौता विकसित भारत 2047 के क्रम में भारतीय ज्ञान परंपरा, आयुर्वेद एवं योग आधारित उच्च शिक्षा को नई दिशा देगा। यह साझेदारी दोनों संस्थानों की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है। विश्‍वविद्यालय अपने समिति संसाधनों में विश्‍वविद्यालय परिक्षेत्र में स्थित वनस्‍पति औषधियों की प्रचुरता, भौगोलिक एवं सांस्‍कृतिक महत्‍व को दृष्टिगत रखते हुये यह समझौता भविष्‍य में मील का पत्‍थर साबित होगा। उक्‍त संस्‍थान से समझौता किया गया।

MOU आज दिनांक25/06/2025 को किया गया।

विश्‍वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. जे.के. वाहने से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह समझौता विश्‍वविद्यालय के कुलगुरू प्रो0 आई पी त्रिपाठी राजा शंकर शाह विश्‍वविद्यालय छिंदवाड़ा, आचार्य बालकृष्ण (कुलपति) पतंजलि विश्‍वविद्यालय हरिद्वार व डॉ वेद प्रिया (निदेशक) पतंजलि शोध संस्थान हरिद्वार की उपस्थिति में नई दिल्‍ली में किया गया।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें