सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, । जिला पुलिस ने “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत आज एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली का शुभारंभ पुलिस बैंड की शानदार प्रस्तुति के साथ हुआ और समापन राष्ट्रगान की धुन बजाकर किया गया। रैली की शुरुआत पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के नेतृत्व में पुलिस लाइन से हुई। इस आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, यातायात डीएसपी आर.पी. चौबे, रक्षित निरीक्षक श्री आशीष तिवारी, यातायात निरीक्षक राकेश तिवारी, कोतवाली टीआई उमेश गोलानी समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।
सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपने वाहनों पर तिरंगा फहराते हुए रैली में शामिल हुए।रैली का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिकों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और हर घर पर तिरंगा फहराने के महत्व को उजागर करना था।
