Home CITY NEWS छिंदवाड़ा TL बैठक में कलेक्टर ने मांगा नगर निगम आयुक्त से जवाब…

छिंदवाड़ा TL बैठक में कलेक्टर ने मांगा नगर निगम आयुक्त से जवाब…


कलेक्टर ने ली समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक


जिला अस्पताल की लिफ्ट शीघ्र सुधरवाने के दिए निर्देश


बिना अनुमति तलघर बनाने और उसके कमर्शियल उपयोग करने वालों पर की गई कार्यवाही से अवगत कराएं नगर निगम आयुक्त – कलेक्टर श्री सिंह

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए कि आयुक्त नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा यह बताएं कि शहर में बिना अनुमति तलघर बनाने वालों और उनका कमर्शियल उपयोग करने वालों पर नियमानुसार क्या कार्यवाही की गई? एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही कर अगली टीएल बैठक में सभी प्रकरणों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करें। शहरी क्षेत्र में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी लगातार करें। अवैध कॉलोनाइजर्स को अंतिम नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्यवाही करें। जिन प्रकरणों में एफ.आई.आर. करने की जरूरत हो, उनमें अनिवार्य रूप से एफ.आई.आर. दर्ज कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी निर्माण विभागों को निर्देश दिए कि सभी ठेकेदारों पर सख्ती करें और प्रत्येक निर्माण कार्य उसकी निर्धारित कार्य पूर्णता अवधि में ही पूर्ण कराएं। हर कार्य निर्धारित अवधि से डिले चल रहा है, आगे से यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कलेक्टर श्री सिंह आज समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में विभागवार लंबित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।
     

  यह बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई थी, जिसमें अपर कलेक्टर के.सी.बोपचे, एसडीएम छिंदवाड़ा सुधीर जैन, संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर, उप संचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह, नगर पालिक निगम के आयुक्त सी.पी.राय सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित थे, जबकि अन्य सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ सहित सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

बैठक में सी.एम.हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण, न्यायालय के लंबित प्रकरणों, सीएम डैशबोर्ड, विभिन्न आयोगों एवं वरिष्ठ कार्यालयों के पत्रों, आदिवासी न्याय महाअभियान, नागरिकों की ई-के.वाय.सी. कार्य में प्रगति आदि की भी विस्तृत समीक्षा की गई और विभिन्न अंतर्विभागीय समन्वय से जुड़े विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण पर प्रतिदिन ध्यान देने और ए अथवा बी ग्रेड में ही रहने का प्रयास करने के निर्देश दिए। सी व डी ग्रेड में रहे विभाग इस बार और मेहनत करें। उन्होंने सिविल सर्जन को जिला अस्तपाल की लिफ्ट अगली टीएल बैठक के पहले तक ठीक करवाने के निर्देश दिए हैं।  
        बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम यह सुनिश्चित कराएं कि सभी पटवारियों की सर्विस बुक अपडेट रहे। विभिन्न विभागों द्वारा भू-अर्जन की गई जमीनों को राजस्व रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जाना है। कार्यवाही पूर्ण कर प्रतिवेदन भेजें। सभी ब्लॉक में तीन-तीन स्थानों पर पक्के हेलीपैड बनाए जाने हैं, संबंधित सभी तहसीलदार ग्राम और जमीन का चिन्हांकन कर शीघ्र प्रस्ताव बनाकर भेजें। सभी एसडीएम गौशालाओं के लिए चरनोई भूमि चिन्हांकित कर जवाब शीघ्र भेजें।

उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि निजी विद्यालयों की जांच रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें। एम.पी.टास पोर्टल पर पंजीयन का कार्य स्लो क्यों चल रहा है, सभी स्कूलों से लिखित में जानकारी प्राप्त करें कि क्या स्पेसिफिक समस्या आ रही है। सभी नागरिकों की समग्र पोर्टल पर ई-के.वाय.सी. कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाना है, अभी 66.48 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। सभी सीईओ जनपद पंचायत और सीएमओ ध्यान दें और गति के साथ कार्य पूर्ण कराएं।
          कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि आबादी सर्वेक्षण के अंतर्गत ग्राउंड ट्रूथिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। तहसील चौरई का शत-प्रतिशत हो चुका है, बाकी तहसीलदार भी ध्यान दें। डेली प्रगति से अवगत कराएं। हाउसिंग बोर्ड शेष निर्माण कार्य भी शीघ्र पूर्ण कराएं। एक सप्ताह के अंदर अपेक्षित प्रगति न आने पर वर्तमान ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर, उसकी रिस्क एंड कॉस्ट पर पुनः टेंडर करें और काम पूरा कराएं। जिला आपूर्ति अधिकारी जुन्नारदेव की उचित मूल्य दुकानों पर चावल का परिवहन कराना सुनिश्चित करें। लापरवाहों को नोटिस जारी करें।

जिला ई-गवर्नेंस मैनेजर आधार वेरिफिकेशन के पेंडिंग केस क्लियर कराएं। एसडीओ पीडब्ल्यूडी पी.जी.कॉलेज के निर्वाचन में उपयोग हुए कक्षों में यथाशीघ्र आवश्यक मरम्मत कार्य और रेनोवेशन कराना सुनिश्चित करें, जिससे कक्षाओं का संचालन प्रारंभ हो सके। कार्यपालन यंत्री पेंच परियोजना माइक्रो पेंच 2 परियोजना के अंतर्गत पंप हाउस का कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने विभिन्न अंतर्विभागीय समन्वय के विषयों पर चर्चा करते हुए पी.आई.यू. विभाग को नवेगांव उपतहसील भवन में विद्युत कनेक्शन कराने और हैंड ओवर की कार्यवाही करने, तहसीलदार मोहखेड़ को ग्राम मुरमारी में हाउसिंग बोर्ड को आवंटित जमीन का नामांतरण करने, तहसीलदार बिछुआ को कुंडई और कपूरखेड़ा गौशाला से अवैध कब्जा हटवाने और एसडीएम छिंदवाड़ा को रोहनाखुर्द में पी.वी.टी.जी. आवासों के निर्माण के लिए आबादी भूमि दिलाने सहित अन्य निर्देश दिए।

10 बौध्दिक दिव्यांगजनों के अभिभावकों को मिली लीगल गार्जियनशिप
कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में जिला लोकल लेवल कमेटी की बैठक सम्पन्न
छिन्दवाड़ा/
/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग और जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र की जिला लोकल लेवल कमेटी की बैठक संपन्न हुई । बैठक में जिले के 10 बौध्दिक दिव्यांगजनों के अभिभावकों को लीगल गार्जियनशिप प्रदान करने की कार्यवाही की गई ।

बैठक में बताया गया कि जिले में निवासरत बौध्दिक अक्षमता, सेरेब्रल पाल्सी, आटिज्म और बहु दिव्यांगजनों की संपत्ति व सुरक्षा के लिये राष्ट्रीय न्यास अधिनियम 1999 के अधिनियम की धारा 14(1)(2)(3) के तहत प्रत्येक वयस्क दिव्यांग के माता-पिता, भाई-बहन या रिश्तेदार को लीगल गार्जियनशिप का प्रमाण पत्र जिला कलेक्टर द्वारा दिया जाता है, जिससे दिव्यांगजनों की संपत्ति और उनकी सुरक्षा की जा सके एवं उनके साथ होने वाले दुर्व्यवहार को रोका जा सके। बैठक में सदस्यों से लीगल गार्जियनशिप की हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन करने, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र को जिला अस्पताल में संचालित करने की संभावना आदि के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग पी.राजोरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के शास्त्री, सिविल सर्जन डॉ.एम.के.सोनिया, कमेटी के सदस्य जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के प्रशासनिक अधिकारी पंचलाल चंद्रवंशी, ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान के संस्था प्रमुख विजय धवले, वरिष्ठ अधिवक्ता व्ही.डी.मथुरिया और जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र की क्लीनिकल साइकोलाजिस्ट डॉ.नम्रता सूर्यवंशी उपस्थित थे।

छिंदवाड़ा शहर संभाग के अंतर्गत प्रथम विहार में आज विद्युत सप्लाई रहेगी बाधित
छिन्दवाड़ा/
म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि छिंदवाड़ा शहर संभाग के अंतर्गत 33/11 के.व्ही., एल.टी.लाईन एवं विद्युत उपकरणों के मानसून पूर्व रखरखाव कार्य के लिये 25 जून 2024 मंगलवार को प्रथम विहार के क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई प्रात: 7 से दोपहर 12 बजे तक बाधित रहेगी।    
        उन्होंने बताया कि इस दौरान छिंदवाड़ा शहर संभाग के अंतर्गत 25 जून 2024 मंगलवार को प्रथम विहार के अंतर्गत डॉ.महाजन, जैन मंदिर, श्रीराम कॉलोनी, पंचशील कॉलोनी, भारत मंगल भवन, टीआईटी, गुरैया रोड, साउथ सिविल लाईन, देवरे कॉलोनी आदि से संबंधित क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी । इस आवश्यक मेंटेनेंस कार्य के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार यह समयावधि बढ़ाई या घटाई जा सकती है । बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये 1912 टोल फ्री नंबर डायल कर सकते हैं।

जिले में अभी तक 119.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
छिन्दवाड़ा
/ 24 जून 2024/ जिले की औसत वर्षा 1059 मि.मी. है तथा जिले में अभी तक 119.2 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 37.8 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 24 जून को प्रात: 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 12 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है।                                                                  
      अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 24 जून को प्रात: 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान तहसील छिंदवाड़ा में 1.2, मोहखेड़ में 0.2, तामिया में 25, चौरई में 4, हर्रई में 7.4, बिछुआ में 8.4, परासिया में 1.1, जुन्नारदेव में 22.4, चांद में 62 और उमरेठ में 1.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिन्दवाड़ा में 94.7, मोहखेड़ में 44.4, तामिया में 101, अमरवाड़ा में 204.6, चौरई में 96.5, हर्रई में 57.6, बिछुआ में 141.8, परासिया में 111.7, जुन्नारदेव में 123, चांद में 196.6 और उमरेठ में 140.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।

छिंदवाड़ा शहर संभाग के अंतर्गत लिंगा फीडर के क्षेत्रों में आज विद्युत सप्लाई रहेगी बाधित
छिन्दवाड़ा/
/ म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि छिंदवाड़ा शहर संभाग के अंतर्गत 33/11 के.व्ही., एल.टी.लाईन एवं विद्युत उपकरणों के मानसून पूर्व रखरखाव कार्य के लिये 25 जून 2024 मंगलवार को लिंगा फीडर के क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई प्रात: 9 से दोपहर 01 बजे तक बाधित रहेगी।  
        उन्होंने बताया कि इस दौरान छिंदवाड़ा शहर संभाग के अंतर्गत 25 जून 2024 मंगलवार को लिंगा फीडर के अंतर्गत श्रध्दा नगर, अंबेडकर नगर, रानी कोठी, राज नगर, प्रज्ञापुरम, संचार कॉलोनी, गुरैया रोड, पाठाढाना, विनायक नगर, सब्जी मण्डी, वर्धमान सिटी, डीएलएस होम्स, हत्थीगोटा चंदनगांव आदि क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी । इस आवश्यक मेंटेनेंस कार्य के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार यह समयावधि बढ़ाई या घटाई जा सकती है । बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये 1912 टोल फ्री नंबर डायल कर सकते हैं।

अमरवाड़ा विधानसभा के उप निर्वाचन के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर्स का प्रथम प्रशिक्षण संपन्न
आयोग के प्रेक्षक डॉ.मुथुकुमार ने भी सिखाईं कार्य की बारीकियां
छिन्दवाड़ा/
अमरवाड़ा विधानसभा के उप निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर्स का प्रथम प्रशिक्षण आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ.एम.मुथुकुमार की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। इस दौरान प्रेक्षक डॉ.मुथुकुमार द्वारा  माइक्रो ऑब्जर्वर्स को उनके दायित्वों और कार्य की बारीकियां सिखाईं। विस्तृत प्रशिक्षण नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर प्रो.डॉ.पी.एन.सनेसर और स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर राजेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा पीपीटी के माध्यम से दिया गया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
       आयोग के प्रेक्षक डॉ.मुथुकुमार ने कहा कि आप सभी माइक्रो ऑब्जर्वर्स विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के दौरान मेरे आंख और कान की तरह एवं मेरे प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे, इसीलिए आप सभी अपने कार्य के दायित्व और गंभीरता को समझकर पूरी एकाग्रता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। अपने कार्य की हर बारीकी समझें, कहीं कोई संशय हो तो उसे दूर कर लें। मतदान दिवस पर मतदान केंद्रों में आप मेरे प्रतिनिधि के रूप में मॉकपोल से लेकर मतदान समाप्ति तक पीठासीन अधिकारी और मतदान दल के कार्यों का सूक्ष्मता से अवलोकन करेंगे एवं प्रतिवेदन भी देंगे। आपका प्रतिवेदन बहुत महत्व्पूर्ण है, प्रारूप को अच्छी तरह से भरना सीख लें।

मतदानकर्मियों के प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने
पर 3 शासकीय सेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी
छिन्दवाड़ा/
विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत दिनांक 21 और 22 जून 2024 को स्थानीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा में आयोजित मतदान कर्मियों के प्रथम प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह द्वारा 03 शासकीय सेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।  
       ये नोटिस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आई.टी.आई. छिंदवाड़ा के प्रशिक्षण प्रभारी सरवन सुरजे, पेंच व्यपवर्तन नहर सिंगना चौरई के उपयंत्री गिरीश पाठक और कार्यालय संकुल प्राचार्य सांवरी बाजार के प्राथमिक शिक्षक संतोष मर्सकोले को बिना सूचना प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने और उनका यह कृत्य पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता प्रदर्शित करने के साथ ही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आने पर जारी किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने तीनों कर्मचारियों को प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने का तथ्यात्मक जवाब अपने आहरण संवितरण अधिकारी के माध्यम से उनके अभिमत सहित एवं स्वास्थ्य संबंधी कारण की स्थिति में मेडिकल बोर्ड से जारी किए गए प्रमाण पत्र सहित 03 दिन के अंदर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के कक्ष क्रमांक 46 कार्यालय जनजातीय कार्य विभाग छिंदवाड़ा में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। समयावधि में जवाब प्रस्तुत न होने की दशा में यह मान लिया जाएगा कि संबंधित कर्मचारी को अपने बचाव पक्ष में कुछ नहीं कहना है तथा संबंधित के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धाराओं में दिए गए प्रावधानों के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

विकसित औद्योगिक भूमि क्षेत्र के आवंटन के लिये ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया स्थगित
छिन्दवाड़ा/ / महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र छिंदवाड़ा ने बताया कि म.प्र.शासन के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र छिंदवाडा के विकसित औद्योगिक भूमि के आवंटन के लिये 25 जून 2024 को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होने वाली ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया उद्योग संचालनालय भोपाल द्वारा आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई है।