मुख्यमंत्री डॉ.यादव पांढुर्णा जिले में जनजातीय ग्रामीणों से हुए रूबरू
ग्राम पाठई में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में जनजातीय ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और सुझाव भी लिए
विकास के कोई काम बाधित नहीं होंगे- मुख्यमंत्री डॉ.यादव
जनजातीय ग्रामीणों ने गेंडी लोक नृत्य और ढोल बाजे के साथ किया मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आत्मीय स्वागत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जनसंवाद के पूर्व गांगो दाई का किया पूजन
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज जिला पांढुर्णा पहुंचे और पांढुर्णा जनपद के जनजातीय ग्राम पाठई में ग्रामीणों से जनसंवाद किया। जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत भवन के समीप स्थित परिसर में किया गया था। जनसंवाद के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से वन टू वन चर्चा की और ना केवल उनकी समस्याओं को जाना, बल्कि उनके निराकरण के सुझाव लेकर हर संभव प्रयास के लिए आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव के ग्राम पाठई पहुंचने पर उत्साहित जनजातीय ग्रामीणों ने गेंडी लोक नृत्य और ढोल बाजे से उनका आत्मीय स्वागत किया।जनसंवाद के पूर्व उन्होंने ग्राम पाठई के जनजातीय देव स्थल गांगो दाई की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया। कार्यक्रम की शुरुवात कन्या पूजन और मां सरस्वती के पूजन से की गई। मुख्यमंत्री जी को जनप्रतिनिधियों ने जामसांवली के श्री हनुमान मंदिर का चित्र स्मृति स्वरूप भेंट किया।
जनसंवाद में मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, कृषक कौन-कौन सी फसलें उत्पादित करते हैं आदि की जानकारी प्राप्त की। कृषक राहुल कुमार वसूले ने मुख्यमंत्री डॉ.यादव को बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदीजी की प्रेरणा से वे वर्ष 2018 से लगभग 10 एकड़ जमीन में प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। जिसमें प्राकृतिक पद्धति से सब्जियों और 9 प्रकार के अन्न का उत्पादन कर लाभ कमा रहे हैं। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना का लाभ लेकर एक यूनिट की स्थापना की है, जिसमें नवरत्न आटा और मल्टीग्रेन आटा तैयार करने का कार्य भी कर रहे हैं। उन्होंने प्राकृतिक खेती के उत्पादों को और बेहतर मूल्य दिलाने का सुझाव दिया, जिससे अन्य कृषक भी प्रेरित होकर भूमि और प्रकृति की सुरक्षा में सहयोग दे सकें। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कृषक श्री वसूले द्वारा की जा रही प्राकृतिक खेती की सराहना की ।
ग्रामीणों ने क्षेत्र में कपास और संतरे की अच्छी उत्पादकता की जानकारी दी और मुख्यमंत्री डॉ.यादव से संतरे का उचित मूल्य दिलाने, कपास में लगे टेक्स को दूर करने, बिजली के वोल्टेज की समस्या को दूर करने की मांग की। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि आपकी समस्यायें दूर करने के लिये ही मैं भोपाल से आपके गांव आया हूं। यह तो केवल शुरुवात है। आपके बीच पहुंचकर आपसे बात अब लगातार होगी। आपकी परेशानी, कठिनाई को आपसे जानकर, समझकर उसे दूर करेंगे। बुजुर्गों, महिलाओं, गरीबों, युवा सभी के लिए जिस तरह प्रधानमंत्री श्री मोदी कार्य कर रहे हैं, उसी तरह हम भी आपके विकास के लिये लगातार कार्य करेंगे। विकास के कोई काम बाधित नहीं होंगे। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने लोगों से कहा कि इस चर्चा का नाम जनसंवाद दिया है। नये तथा छोटे जिलों की कई नई कठिनाइयां हैं, उनकी समस्याओं को दूर करना भी अपना दायित्व है। इसीलिए आप सभी के बीच लगातार आता रहूंगा और आपकी कठिनाइयों, समस्यायों को दूर करूंगा। आप सभी मेरे भाई-बहन हैं । उन्होंने ग्रामीणों के लिए उपयोगी जानकारी देते हुए बताया कि जमीन की रजिस्ट्री के बाद अब नामांतरण के लिये पटवारी के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे । एक बार रजिस्ट्री हो गई, तो पटवारी को खुद नामांतरण करना होगा। लापरवाहों को कोई छूट नहीं मिलेगी। उन्होंने कलेक्टर से भी कहा कि इस दिशा में प्रभावी कदम उठायें और शासन के प्रत्येक निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराएं । शासकीय अधिकारी कर्मचारी आमजन की समस्याओं का पूरी संवेदनशीलता के साथ निराकरण करें । जनता के हित के लिये जो बेहतर होगा वे उसे करने के लिये प्रतिबध्द हैं । लापरवाही पर किसी को भी कोई छूट नहीं है, कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
प्रमाण पत्र वितरण – जनसंवाद कार्यक्रम में ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम बनने की उपलब्धि पर ग्राम पंचायत पाठई के सरपंच श्री तिलकराम कोराची और ग्राम पंचायत कौडिया की सरपंच श्रीमती रयवंती उईके को अभिनंदन पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। इसी तरह सराहनीय कार्य करने वाले महिला स्व सहायता समूहों और कक्षा 8 वीं, 10 वीं और कक्षा 11 वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली क्षेत्र की मेधावी छात्राओं कु दीपमाला डोंगरे, अंजुली धुर्वे, खुशबू मालवीय, सलोनी सूर्यवंशी, निधि डोंगरे को प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के तहत ग्राम पाठई के हितग्राही चचकेश सूर्यवंशी को 24 लाख रुपए की लोडिंग गाड़ी की चाबी सौंपी गई।
कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित – हेलीपैड एवं जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री श्री नाना भाऊ माहोड़, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू व श्री शेष राव यादव, पूर्व विधायक श्री नथनशाह कवरेती, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम छिंदवाड़ा श्री विवेक पांडे, श्री टीकाराम चंद्रवंशी, श्रीमती ज्योति डेहरिया, सुश्री मोनिका बट्टी, श्री लखन वर्मा, श्री प्रकाश उइके सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जबलपुर कमिश्नर श्री अभय वर्मा, आईजी श्री उमेश जोगा, डीआईजी श्री सचिन अतुलकर, पांढुर्णा कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा, छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, एसडीएम पांढुर्णा श्री राजीव रंजन पांडे, सीईओ जनपद पंचायत पांढुर्णा श्री ललित चौधरी सहित सभी संबंधित अधिकारी व ग्राम पंचायत पठाई और कौड़िया के ग्रामीण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव का ग्राम कौड़िया हेलीपैड में आत्मीय स्वागत
प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के पांढुर्णा जिले के ग्राम कौड़िया में बनाए गए हेलीपैड में आगमन पर जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों और जनजातीय ग्रामीणों द्वारा पुष्प गुच्छ और पुष्प मालाओं से आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री नाना भाऊ माहोड़, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जबलपुर कमिश्नर श्री अभय वर्मा, आईजी श्री उमेश जोगा, डीआईजी श्री सचिन अतुलकर, पांढुर्णा कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा, छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, एसडीएम पांढुर्णा श्री राजीव रंजन पांडे सहित अन्य अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक और जनजातीय ग्रामीण मौजूद थे।
ग्रामीणों से आत्मीयता से की मुलाकात – मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने स्वागत के लिये खडे ग्रामीणों के पास पहुंचकर आत्मीयता से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना । युवाओं से उनकी पढ़ाई-लिखाई व रोजगार पर चर्चा की वही कृषकों से उनकी खेती-बाडी तथा पीएम किसान सम्मान निधि की राशि के बारे में पूछा । हैलीपेड में कौड़िया निवासी अशक्त सूरज उईके को वाहन दिलाने के निर्देश पांढुर्णा कलेक्टर को दिये । उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि खुलकर अपनी समस्याओं को बताये डरे नहीं क्योंकि आपकी ही सरकार है, आप लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। साथ ही कहा कि लोगों की कठिनाइयों को समझने तथा उन्हें दूर करने के लिये ही वे उनके बीच आये हैं।