Home MORE जिले में किसानों द्वारा रबी फसलों की बोनी का कार्य तेजी से...

जिले में किसानों द्वारा रबी फसलों की बोनी का कार्य तेजी से जारी

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

किसानों से पानी की उपलब्धता के अनुसार फसलों का चयन करने और मिट्टी परीक्षण की अनुशंसा अनुसार संतुलित उर्वरक का उपयोग करने की अपील

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाडा :जिले में रबी फसलों की बोनी कार्य किसानों द्वारा तेजी से किया जा रहा है तथा लगभग 65 प्रतिशत हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों की बोनी हो चुकी है जिसमें मुख्य रूप से चना, मसूर, सरसों, मटर एवं गेहूं की बोनी की जा रही हैं। उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह ने जिले के किसानों से अपील की है फसलों का चयन पानी की उपलब्धता के आधार पर करें और जिन क्षेत्रों में सिंचाई की कमी है, उन क्षेत्रों में चना, मसूर, सरसों आदि फसलों की बोनी करें एवं जिन क्षेत्रों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो, उन क्षेत्रों में गेहूँ फसल की बोनी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सेवा सहकारी समितियों, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय, बीज निगम और ऑचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र चंदनगांव छिंदवाडा में उन्नत किस्म के बीजों की पर्याप्त उपलब्धता है, किसान आवश्यकता के अनुसार बीज प्राप्त कर सकते हैं।
उप संचालक कृषि सिंह ने बताया कि जिले में सभी उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। जिले में रबी सीजन में 25601 मेट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ है जिसमें से 17302 मेट्रिक टन यूरिया वितरित किया जा चुका है और 8299 मेट्रिक टन यूरिया शेष है । इसी प्रकार 10690 मेट्रिक टन डीएपी प्राप्त हुआ है जिसमें से 7797 मेट्रिक टन डीएपी वितरित किया जा चुका है और 2893 मेट्रिक टन डीएपी शेष है, 9068 मेट्रिक टन एनपीके प्राप्त हुआ है जिसमें से 4161 मेट्रिक टन एनपीके वितरित किया जा चुका है और 4907 मेट्रिक टन एनपीके शेष है तथा 11874 मेट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट प्राप्त हुआ है जिसमें से 4332 मेट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट वितरित किया जा चुका है और 7542 मेट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट शेष है । उन्होंने बताया कि किसान अपने क्षेत्र की सेवा सहकारी समितियों, मार्कफेड के गोदाम व निजी क्षेत्रों से भी उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं। जिले को आवश्यकता के अनुसार उर्वरक की रैक लगातार प्राप्त हो रही है। आज एक रैक यूरिया प्राप्त हुई है जिससे लगभग 2000 मैट्रिक टन यूरिया और प्राप्त हो गया है । एनपीके 12:32:16 की एक रैक 22 नवंबर को प्राप्त हो रही है और आगामी एक सप्ताह में 4 रैक यूरिया ट्रांजिट में हैं जिससे लगभग 8000 मैट्रिक टन यूरिया और प्राप्त हो जायेगा ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें