Home CITY NEWS छिंदवाड़ा :पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाली आरोपिया को गिरफ्तार कर भेजा...

छिंदवाड़ा :पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाली आरोपिया को गिरफ्तार कर भेजा जेल..

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा। चौरई पुलिस ने धर्म परिवर्तन की साजिश को लेकर बताया कि उत्तम प्रसाद पिता शिवदयाल सनोडिया उम्र 52 साल निवासी माचीवाडा ( चौरई) ने एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि वार्ड क्र.14 चौरई चर्च के पीछे रहने वाली छोटी पाटिल जिसने वर्ष 2013 में हिन्दू धर्म से क्रिश्चिन धर्म अपना लिया है लालच व प्रलोभन देकर हिन्दू लोगो को क्रिश्चिन धर्म परिवर्तन करने के लिये दुष्प्रेरित करती है ।

आज दिनांक 22/12/24 के सुबह 11.00 बजे वह चर्च के पीछे अपने घर में 8-10 लोगो को बैठाल कर प्रभु इशू की प्रार्थना करायी और उसके बाद उपस्थित सभी को हिन्दू धर्म छोडकर क्रिश्चिन धर्म परिवर्तन करने के लिये दुष्प्रेरित करते हुये क्रिश्चिन मिशनरी से रूपये, पैसे, स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाये उपलब्ध कराने का प्रलोभन भी दिया । शिकायत पत्र पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 49 बीएनएस, म.प्र. धार्मिक स्वंतत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3,5 का दंडनीय अपराध पाये जाने से आरोपिया के विरूध्द अप.क्र.994/24 पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । विवेचना में उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर आरोपिया छोटी पाटिल पति वैभव पाटिल उम्र 36 साल निवासी वार्ड क्र.14 चौरई को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है । जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

*गिरफ्तार आरोपिया :-* छोटी पाटिल पति वैभव पाटिल उम्र 36 साल निवासी वार्ड क्र.14 चौरई जिला छिंदवाडा *महत्वपूर्ण भूमिका-* निरीक्षक गनपत सिंह उईके, उ.नि. लता मेश्राम, सउनि शैलेष ठाकुर,सउनि शरद मालवी, प्र.आर.628 दिनेश यादव,म.आर. सोनम बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

थाना दमुआ क्षेत्रांतर्गत अवैध अंग्रेजी शराब तस्करों पर की गई कार्यवाही

छिंदवाड़ा।थाना दमुआ क्षेत्रांतर्गत दमुआ सारणी रोड़ पर पेट्रोल पंप के सामने पुलिस अधीक्षक महोदय, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. महोदय जुन्नारदेव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दमुआ एवं उनकी टीम उनि तरूण सिंह मरकाम, उनि रामनारायण दाहिया. प्र.आर. 412 महेन्द्र कुमार, प्र आर 217 लक्ष्मण, आरक्षक 946 संतोष, आर 927 विपिन, आर 878 राघवेंद्र, सैनिक 63 अस्फाक खान द्वारा क्षेत्र में हो रही अवैध शराब तस्करी पर रोकथाम हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे, लगातार प्रयास के चलते आखिरकार दिनांक 22.12.24 को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता हाथ लगी।

*आरोपीगण (।) रंजीत वर्मा पिता स्व. दशस्थ वर्मा उम्र 34 साल निवासी सुकलू ढ़ाना थाना कुण्डीपुरा जिला छिंदवाड़ा (2) राहुल सेन पिता बाबूलाल सेन (बंदेवार) उम्र 32 साल निवासी सुकलूढ़ाना थाना कुण्डीपुरा जिला छिंदवाड़ा के कब्जे से एक सफेद रंग की मारूती स्विफ्ट कार क्रमांक MP-28-CA-1138 में कुल 16 पेटियों में कुल 141.12 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 149520 रूपये की जप्त की गई।* अप.क्र. 312/24 थारा 34 (2) आबकारी अधिनियम में संपत्ति जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गयी है।

*बरामद संपत्ति* – *(1) एक सफेद रंग की मारूती स्विफ्ट कार क्रमांक MP-28-CA-1138* . *(2) अंग्रेजी शराब 16 पेटियों में कुल 141.12 लीटर कीमती लगभग 149520 रूपये.*

*गिरफ्तार आरोपीगण* (1) रंजीत वर्मा पिता स्व. दशरथ वर्मा उम्र 34 साल निवासी सुकलू ढ़ाना थाना कुण्डीपुरा जिला छिंदवाड़ा (2) राहुल सेन पिता बाबूलाल सेन (बंदेवार) उम्र 32 साल निवासी सुकलूढ़ाना थाना कुण्डीपुरा जिला छिंदवाड़ा *

पुलिस टीमः* –थाना प्रभारी निरी आशीष कुमार धुर्वे, उनि तरूण सिंह मरकाम, उनि रामनारायण दाहिया, प्र आर 217 लक्ष्मण पोरते, प्र.आर. 412 महेन्द्र कुमार, आर. 946 संतोष पटले, आर 927 विपिन कमरे, आर 878 राघवेंद्र, 63 अस्फाक खान द्वारा उक्त संपत्ति बरामदगी एवं आरोपियो को गिरफ्तार करने में सराहनीय भूमिका रही।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें