Home CITY NEWS छिंदवाड़ा पीएचई खंड कार्यालय भगवान भरोसे

छिंदवाड़ा पीएचई खंड कार्यालय भगवान भरोसे

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।लोक स्वास्थ्य यंत्र की विभाग का खंड कार्यालय भगवान भरोसे चल रहा है कार्यपालन यंत्री नहीं होने के कारण नहीं हो पा रहा है भुगतान आज 12तारीख होने के बाद लोगों को नहीं हुआ पेमेंट कर्मचारी हो रहे हैं परेशान शासन नहीं दे रहा है ध्यान ऐसा लगता है किसी व्यक्ति विशेष के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी का खंड कार्यालय प्रतीक्षा कर रहा है कि पुराने वाले एसडीओ साहब को वापस आने की राह देख रहा है सूत्रों की मांने तो पुराने प्रभारी कार्यपालनयंत्रि मनोज बघेल अपने निलंबन के बाद अब बहाली के जुगाड़ में लगे हैं जिनके लिए कुर्सी खाली रखी गई है

यह चार्ज फुल फ्लैश अधिकारी होने के बाद भी किसी को नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते जल जीवन मिशन के काम सफर कर रहे हैं और ठेकेदार भी अपने भुगतान के लिए परेशान हो रहे हैं खंड परासिया के सीनियर कार्यपालन यंत्री के होने के बाद भी यह चार्ज उनको नहीं दिया जा रहा है आखिर कब तक विभाग उनकी प्रतीक्षा करेगा। इस संबंध में एस ई श्रीवास्तव का कहना है कि मेरी जानकारी में यह बात और मेरे द्वारा इस संबंध में ई एन सी सर को अवगत करवाया गया है अमरवाड़ा उपचुनाव की आचार संहिता के कारण पोस्टिंग नहीं हो सकी है एक दो वर्किंग डे मै हो जाएगि।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें