सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा विभागीय योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के विरूध्द बैंकों में प्रकरण प्रस्तुत नहीं करने और लक्ष्य के अनुरूप कार्यवाही नहीं करने पर यह कृत्य शासन और उच्चाधिकारियों के आदेशों/निर्देशों की स्पष्ट अवहेलना एवं अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही का द्योतक होने व कदाचरण की श्रेणी में आने पर म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत होकर म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के अन्तर्गत दण्डनीय होने पर उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार के साथ ही एनएलएम व युवा संवाद के जिला नोडल अधिकारी और संबंधित विकासखंडों के विकासखंड पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही इस संबंध में अपना लिखित उत्तर तीन दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। समयावधि में उत्तर प्रस्तुत नहीं करने अथवा उत्तर संतोषप्रद नहीं होने पर संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिये शासन को प्रस्ताव भेजा जायेगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि पशु चिकित्सा विभाग की विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के अन्तर्गत कुक्कुट पालन, बकरी पालन, सूकर पालन व चरी चारा के लिये प्राप्त लक्ष्यों के विरुद्ध निर्धारित प्रगति प्राप्त नहीं की गई है। इन योजनाओं में दिये गये लक्ष्य के अनुरूप विभाग द्वारा बैंकों में प्रकरण ही प्रस्तुत नहीं किए गये हैं जिससे लक्ष्य की प्राप्ति संभव नहीं हो पाई है । पूर्व में प्रत्येक योजना में कम से कम 125 प्रतिशत प्रकरण तैयार कर बैंकों को प्रेषित करवाने के निर्देश दिये गये हैं, किन्तु कुक्कुट पालन के 10 के लक्ष्य के विरूध्द बैंक में 7 प्रकरण प्रस्तुत किये गये जिसमें से एक प्रकरण स्वीकृत हुआ, बकरी पालन के 10 के लक्ष्य के विरूध्द बैंक में 10 प्रकरण प्रस्तुत किये गये जिसमें से 8 प्रकरण स्वीकृत हुये, सूकर पालन के 10 के लक्ष्य के विरूध्द बैंक में एक प्रकरण प्रस्तुत किया गया जिसमें से कोई प्रकरण स्वीकृत नहीं हुआ और चरी चारा के 10 के लक्ष्य के विरूध्द बैंक में 7 प्रकरण प्रस्तुत किये गये जिसमें से 2 प्रकरण स्वीकृत हुये। इस स्थिति से स्पष्ट है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रकरणों को तैयार करवाने में रूचि नहीं ली गई है। इसी प्रकार विभागीय गतिविधियों में युवा संवाद योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 के वार्षिक लक्ष्य 48 के विरूद्ध केवल 40 युवा संवाद आयोजित किये गये । जिला विभाग प्रमुख होने के नाते योजनाओं के लक्ष्यों की प्राप्ति का दायित्व होने के बाद भी लक्ष्यों की पूर्ति नहीं किया जाना योजना के क्रियान्वयन में संबंधित अधिकारियों की उदासीनता को प्रदर्शित करने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं।