Home MORE कन्या शिक्षा परिसर में दहशत, छात्राओं ने हॉस्टल छोड़ा…

कन्या शिक्षा परिसर में दहशत, छात्राओं ने हॉस्टल छोड़ा…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

छात्रा के फांसी लगाने के बाद बिगड़ा माहौल,अधिकारी नही रोक पाए छात्राओं का पलायन

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा- जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा स्थित संयुक्त सीनियर कन्या छात्रावास छिंदवाड़ा में रहकर पढ़ाई कर रही एक 14 वर्षीय नाबालिक छात्रा के कल फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद छात्रावास में दहशत का माहौल है। यहां से छात्राओं का पलायन शुरू हो गया है । सुबह से अब तक सभी छात्राएं छात्रावास छोड़कर जा चुकी हैं ।

गुरुवार की सुबह शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में एक 14 वर्षीय छात्रा ने नाश्ते के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की अभी जांच भी पूरी नहीं हो पाई है और छात्रावास से छात्राओं का पलायन शुरू हो गया है। छात्रा ने किन कारणों से आत्महत्या की यह मसला अब अलग हो गया है। बल्कि छात्रावास में दहशत फैलने लगी है। छात्राएं बिना कुछ बोले ही इस छात्रावास से पलायन शुरू कर चुकी है। यहां तक की शुक्रवार को कई छात्राओं के परिजन भी कन्या शिक्षा परिसर पहुंचे और अपने बच्चों को लेकर घर चले गए।

बड़ी बात यह है कि फिलहाल नवमी और ग्यारहवीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही है उसके बाद भी छात्रावास में इतनी ज्यादा दहशत है की छात्राएं यहां रुकने के लिए तैयार नहीं है छात्राओं का इस पलायन रोकने में अधिकारी भी नाकाम साबित हो गए हैं। बीते 6 माह में जिले के छात्रावास में घटित यह दूसरी घटना है । विगत माह अमरवाड़ा के सोनपुर छात्रावास में भी एक छात्र की अचानक तबियत बिगड़ने पर अमरवाड़ा अस्पताल में मृत्यु हो गई थी।

दोपहर 3:00 बजे तक छात्रावास पूरा खाली हो चुका है परिसर में ताला लटका हुआ है छात्राएं तो दूर की बात है वहां से अधीक्षक और कर्मचारी भी नदारत है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें