सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा– वर्ष 2023 अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है । इसी तारतम्य में आर.के.व्ही.वाय. मिलेट मिशन के अंतर्गत जिले के विकासखंड तामिया के ग्राम हर्षदिवारी में 17 व 18 जनवरी को आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिन आज कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण और कृषि एवं सह संबद्ध विभागों के अधिकारियों व कृषि वैज्ञानिकों के साथ सहभागिता की । उन्होंने मिलेट मिशन के अंतर्गत शामिल फसलों व उनके उत्पादों के संबंध में चर्चा की और मिलेट उत्पादों से बने भोजन का स्वाद भी चखा । साथ ही मिलेट फसलों से उत्पाद बनाने की प्रसंस्करण यूनिट और प्रक्रिया का निरीक्षण भी किया ।
मिलेट प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि मिलेट फ़सलों को बढ़ायें जिससे अधिक पोषक तत्व से परिपूर्ण भोजन मिल सके । उन्होंने नाबार्ड द्वारा सहायता प्राप्त एफ़पीओ विज्ञान सभा के समूह द्वारा मिलेट के तैयार किये जा रहे विभिन्न उत्पादों का अवलोकन भी किया । कार्यक्रम में संयुक्त संचालक कृषि जबलपुर श्रीमती रचना शर्मा, एसडीएम जुन्नारदेव श्री एम.आर.धुर्वे, उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह, उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, उप संचालक उद्यानिकी श्री एम.एल.उईके, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती मोनिका बिसेन, डीन उद्यानिकी महाविद्यालय डॉ.विजय कुमार पराड़कर, नाबार्ड की जिला विकास प्रबंधक श्रीमती श्वेता सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ.सुरेन्द्र पन्नासे व वैज्ञानिक डॉ.आर.सी.शर्मा, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री जी.के.हरने एनआरएलएम की ज़िला परियोजना प्रबंधक श्रीमती रेखा अहिरवार, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री संजीव सनोडिया, तहसीलदार तामिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तामिया, कृषि विभाग के अधिकारी, विज्ञान सभा के श्री आरिफ़ व उनकी पूरी टीम, ग्राम पंचायत के सरपंच और मिलेट उत्पादक किसान उपस्थित थे ।