सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला इकाई छिंदवाड़ा द्वारा नववर्ष 2025 के कैलेंडर का विमोचन प्रस्तावित वैश्य भवन के प्लॉट, लालबाग में गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कैलेंडर में जनउपयोगी जानकारी के साथ संगठन की विभिन्न गतिविधियां एवं संपूर्ण मध्य प्रदेश के वरिष्ठ इकाई, महिला इकाई, युवा इकाई सहित समस्त पदाधिकारी की विस्तृत जानकारी प्रकाशित हुई है। विमोचन समारोह में प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी , प्रदेश मंत्री रमेश जाखोटिया , जिलाध्यक्ष अनिल सिंघई , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज भारद्वाज , कोषाध्यक्ष अशोक पाटौदी , संभागीय अध्यक्ष महिला इकाई श्रीमती किरण सोनी , जिला प्रभारी महिला इकाई श्रीमती सविता पाटनी , जिलाध्यक्ष महिला इकाई श्रीमती अनिता गुप्ता , संभागीय अध्यक्ष युवा इकाई विकास वात्सल्य , जिला प्रभारी युवा इकाई धर्मेंद्र साहू , जिलाध्यक्ष युवा इकाई विशाल माहेश्वरी सहित शैलेंद्र जैन, सुनील अग्रवाल, अंकेश साहू, डॉक्टर पी.के साहू , सचिन जैन, शुभम साहू, अंकित राज, आशीष जैन, हरीश खंडेलवाल, आकाश गुप्ता, बृजेश कालपीवार , अंकुर शाह आऊ, राकेश जैन वीडियो, राजेश चौरसिया, राजेंद्र कुमार जैन, चेतन बज, कुंज राठी, अंकित जैन, अनिल जैन, विवेकराज जैन, राजेंद्र बाकलीवाल, अजयराज रानू, संजय साहू , श्रीराम सोनी, सुनील जैन, अजय जैन, सुमितराज जैन, नीतेश जैन, मनमोहन चांडक, मनीष गुप्ता, अंकित रांवका , मनोज बाकलीवाल, अजय, राजकुमार बात्री, सौरभ जैन, मयंक जैन, हेमंत जैन, राजेश सोनी, मनोज साहू, रोमिंस जैन, नितिन राय, सुमित जैन, ऋतिक धाकड़, अरविंद कुमार नेमा, डॉक्टर पवन नेमा, श्रीमती नीतू साहू , श्रीमती सशील साहू, श्रीमती अरुणा चौरसिया, श्रीमती भारती जैन, श्रीमती कविता भारद्वाज सहित बड़ी सदस्य संख्या में सदस्य उपस्थित रहे ।