मिलेटस (मोटा अनाज) के उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विपणन को बढावा देने के लिये केन्द्र एवं मध्यप्रदेश शासन के द्वारा चलाई जा रहीं राज्य मिलेट मिशन योजना
सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा: मिलेटस (मोटा अनाज) के उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विपणन को बढावा देने के लिये केन्द्र एवं मध्यप्रदेश शासन के द्वारा राज्य मिलेट मिशन योजना की शुरूवात की गई है। उससे प्रदेश में मिलेटस (मोटा अनाज) फसलो का उत्पादन बढेगा साथ ही मिलेटस फसलो की ब्राड वेल्यू स्थापित होगी इस उददेश्य की पूर्ति हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विघालय अमरवाडा में मिलेटस संगोष्ठी का आयोजन किया गया
इस आयोजन का मुख्य उददेश्य बाजरा रागी कुटकी सागा ज्वार कंगनी एवं कोदो कुटकी की खेती को प्रोत्साहित करना एवं जन सामान्य को इसकी उपयोगिता के महत्व को समझाना है। मध्यप्रदेश राज्य मिलेट मिशन योजना के अंतर्गत मिलेटस फसलो की खेती को प्रोत्साहन देने के लिये शासन द्वारा न केवल किसानो को सब्सीडी पर बीज दिये जायेगे ब्ल्की मिलेट मिशन की योजना की गतिविधियो का बडे पौमाने पर प्रचार प्रसार किया जाना है इस संबंध में कृषि विज्ञान केन्द्र चंदन गांव के वैज्ञानिक डा. चंचल भार्गव द्वारा बताया गया कि मोटा अनाज आयरन केल्शियम एवं फायबर जैसे पोषक तत्वो से भरपूर होता है जिससे हदय रोगियो एवं डायबिटिस रोगियो के लिये रामबाण माना जाता हैं। इसलिये किसानो के बीज में मिलेट फसलो की खेती को प्रोत्साहित करने और मिलेट फसलो से तैयार व्यंजनो का प्रचार प्रसार किया जाना आवश्यक है ।
कार्यक्रम के आयोजन में हेमकरण धुर्वे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सचिन जैन अनुविभागीय कृषि अधिकारी अमरवाडा, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीकाराम चंद्रवंशी जिला महामंत्री भाजपा, उत्तम सिंह ठाकुर, दीपक नेमा, शैलेंद्र पटेल,मंतलाल परतेंती, राजेश मरावी तहसीलदार राजस्व, श्रीमति अनीता डेहरिया वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अमरवाडा, रमेश पवार बीटीएम. आत्मा परियोजना, तथा समस्त कृषि विकास अधिकारी, कनिष्ठ अपूर्ति अधिकारी अमरवाडा, प्राचार्य, बीआरसी, सुपरवाईजर महिला बालविकास, समस्त खाद बीज विक्रेता , छात्र छात्राएं आम जनता उपस्थित रहे।