Home MORE सड़क दुर्घटनाएं रोकने लगेंगी रम्बल स्ट्रिप

सड़क दुर्घटनाएं रोकने लगेंगी रम्बल स्ट्रिप

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा:कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के मिनी संवाद कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दिवाकर वर्मा, एसडीएम श्री अतुल सिंह, आयुक्त नगरपालिक निगम श्री राहुल सिंह, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज तेहनगुरिया, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सुदेश कुमार सिंह और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने नगर निगम आयुक्त एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिये कि छिंदवाड़ा शहर में चिन्हित पार्किंग स्थलों पर व्यवस्थित पार्किंग प्रारम्भ करें और ऑटो यूनियन द्वारा अन्य 22 स्थानों पर पार्किंग बनाने के लिये प्रस्तावित स्थलों की जांच करें। उन्होंने निर्देश दिये कि ऑटो स्टैण्ड बनने के बाद सभी ऑटो रिक्शा ऑटो स्टैण्ड में ही खड़े हों, यह अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा सड़क सुरक्षा की जागरूकता के संबंध में सभी स्टेक होल्डर्स के इस अभियान में सम्मिलित होने पर ही सार्थक परिणाम प्राप्त होने की चर्चा करने पर कलेक्टर ने निर्देश दिये कि शासकीय कार्यालयों में सप्ताह में एक दिन औचक रूप से हेलमेट नहीं पहनने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के विरूध्द चैकिंग कार्यवाही करें तथा विकास यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा की थीम पर कार्यक्रम करें । उन्होंने उप पुलिस अधीक्षक यातायात और आरटीओ को निर्देश दिये कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूध्द विशेष अभियान चलायें तथा इस कार्य में सभी थानों में उपलब्ध बीथ ऐनेलाईजर का उपयोग करें। इस कार्य में यातायात पुलिस को आरटीओ स्टाफ सहयोग करेगा। शराब की दुकानों के पास चैकिंग कार्यवाही करें जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूध्द मोटरयान अधिनियम व अन्य नियमानुसार कार्यवाही की करें । उनके वाहनों को जप्त करें और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें। यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलायें। उन्होंने निर्देश दिये कि लक्ष्य निर्धारित कर ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगायें तथा इसकी कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रत्येक बैठक में उपलब्ध करायें। बैठक में प्रति 15 दिवस में 500 ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा बैठक में एनएचएआई के अधिकारी को निर्देश दिये कि सिल्लेवानी घाटी पर जो रोड धसक गई है, उसे जल्दी से जल्दी ठीक करायें तथा वर्तमान में सुधार के लिये क्या-क्या प्रयास किये गये हैं, इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें। मरकामढाना में रोड पर बम्प बन गया है, इसे भी तत्काल ठीक करायें । उन्होंने सम्पूर्ण जिले में ऐसे स्थान जहां पर रेक्टिफिकेशन का कार्य किया जाना है, उन सभी को चिन्हित कर एनएचएआई को अवगत कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये जिससे इन पर सुधार कार्य किया जा सके। उन्होंने सिल्लेवानी घाटी में सुधार के लिये एनएचएआई द्वारा जो प्रपोजल वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया है, के संबंध में शीघ्रता से कार्यवाही करने के लिये अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति छिंदवाड़ा की ओर से एक पत्र वरिष्ठ कार्यालय को भेजने के निर्देश भी एनएचएआई  के अधिकारी को दिये । उन्होंने एनएचएआई को रोटरी पर पर्याप्त व स्थाई प्रकाश व्यवस्था का प्रपोजल बनाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने आयुक्त नगरपालिक निगम को निर्देश दिये कि सौंसर में स्थित ब्रिज पर लगाई गई लाईट के मेंटेनेंस के लिये नगर पालिका सौंसर को निर्देशित करें जिससे ब्रिज पर निरंतर लाईट चालू रहे । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नागपुर रोड पर शहर के पूर्व स्थित अंडरब्रिज में पेंटिंग व लाईट की जो व्यवस्था नगर निगम द्वारा की गई है, सिवनी रोड पर स्थित अंडरब्रिज में भी उसी प्रकार लाईट व पेंटिंग की व्यवस्था करें।

उप पुलिस अधीक्षक यातायात ने स्पीड ब्रेकर या स्पीड बम्प बनाने के संबंध में बताया कि लिंगा बस्ती रोड पर सिमरिया हनुमान मंदिर रोड पर, मानसरोवर बस स्टैंड से परासिया मार्ग पर और अन्य स्थानों पर रम्बल स्ट्रिप लगाने की आवश्यकता है । इस पर कलेक्टर द्वारा संबंधित रोड निर्माण एजेंसी के माध्यम से इस कार्य को काराने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्रीमती पटले ने ऑटो रिक्शा के किराया निर्धारण के संबंध में एसडीएम छिंदवाड़ा, नगरपालिक निगम आयुक्त, उप पुलिस अधीक्षक यातायात और आरटीओ की समिति बनाकर और ऑटो रिक्शा यूनियन के साथ बैठक कर किराया निर्धारण पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये । उन्होंने ऑटो स्टैण्ड स्थलों पर प्री-पेड बूथ बनाकर मीटर के माध्यम से किराया लिये जाने की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये ।