Home MORE विकास यात्रा आज से सभी पात्रों को मिलेगा योजनाओं का लाभ

विकास यात्रा आज से सभी पात्रों को मिलेगा योजनाओं का लाभ

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा -संत रविदास की जयंती के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा 5 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से कलेक्ट्रेट के सामने स्थित जवाहर मैदान में प्रदेश के कृषक कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल की वर्चुअल उपस्थिति और जिले के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विकास यात्रा का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

5 से 25 फरवरी तक छिंदवाड़ा जिले के सभी ग्रामों और शहरी वार्डों में भी विकास यात्रा का आयोजन किया जाएगा। रविवार को संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विकास यात्रा के जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए तैयार विकास रथों को रवाना किया जाएगा, जिसके संबंधित विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर वहां से यात्रा प्रारंभ होगी। विकास यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने शनिवार को विकास यात्रा के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों, सहायक नोडल अधिकारियों, प्रभारी अधिकारियों, सहायक प्रभारी अधिकारियों, सभी एसडीएम, सेक्टर अधिकारियों और खंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और विधानसभावार प्रथम दिवस और आगामी दिवसों के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम श्री ओ.पी. सनोडिया, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की, नगर निगम आयुक्त श्री राहुल सिंह, उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र सिंह व उप संचालक सामाजिक न्याय श्री एस के गुप्ता सहित मुख्यालय के सभी संबंधित अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में और अन्य सभी एसडीएम, सीएमओ, सीईओ जनपद पंचायत, बीएमओ व फील्ड के अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित थे।

       कलेक्टर ने विधानसभावार सभी एसडीएम से यात्रा जिला मुख्यालय से उनके क्षेत्र में कहां से प्रवेश करेगी, प्रथम दिन कहां-कहां और कितनी ग्राम सभाएं आयोजित की जायेंगी, कितने हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा, अभी तक कितने छूटे हितग्राहियों का चिन्हांकन कर लिया गया है आदि जानकारियां प्राप्त कीं और निर्देश दिए कि विकास यात्रा के दौरान अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करें। जो सीएम जन सेवा अभियान के बाद भी विभिन्न कारणों से छूट गए हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से चिन्हांकित कर लाभान्वित करें। विकास यात्रा के बाद कोई भी पात्र शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। ग्राम सभाओं के दौरान शासन की विभिन्न जन हितैषी योजनाओं, उनकी पात्रता और उनसे मिलने वाले लाभों से भी सभी को अवगत कराएं। जिन्हें लाभ मिल चुके हैं, उनके अनुभव सभी से साझा कराएं। सेक्टर ऑफिसर भी फील्ड पर सक्रिय रहें। छूटे हुए चिन्हांकित हितग्राहियों और विकास यात्रा के दौरान लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी जिला स्तर पर प्रतिदिन संकलित की जायेगी। जानकारी समय पर और अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करें। इस जानकारी के संकलन के लिए उप संचालक कृषि को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार विकास यात्रा संबंधी अन्य जानकारियों के संकलन के लिये जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का प्रभारी संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की को बनाया गया है।

विकास यात्रा का प्रथम दिन-बैठक में बताया गया जिला स्तर से प्रारंभ होकर विकास यात्रा विकास रथों के साथ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना की जायेंगी।  विधानसभा क्षेत्र पांढुर्णा में विकास यात्रा ग्राम राजना से प्रवेश करेगी और दो स्थानों पर सभाएं होंगी। सौंसर में ग्राम शिकारपुर से यात्रा का प्रवेश होगा और तीन स्थानों पर सभाएं होंगी। परासिया में यात्रा नगर पालिका से प्रवेश करेगी और 2 स्थानों पर सभाएं होंगी। अमरवाड़ा में यात्रा ग्राम सिंगोड़ी से प्रवेश करेगी और 2 स्थानों पर सभाएं होंगी। चौरई में यात्रा ग्राम सिहोरामाल से प्रवेश करेगी और 2 स्थानों पर सभाएं होंगी। जुन्नारदेव में यात्रा गुड़ी अंबाडा से प्रवेश करेगी और 2 स्थानों पर सभाएं होंगी। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा में यात्रा शहरी वार्ड गुलाबरा से शुरू होगी और लगभग 10 दिनों तक शहरी क्षेत्र के ही सभी वार्ड कवर करने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में जायेगी।

आज संत रविदास जयंती समारोहपूर्वक आयोजित करने के निर्देश

 राज्य शासन द्वारा संत रविदास जयंती समारोहपूर्वक आयोजित किये जाने का निर्णय लिये जाने के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा 5 फरवरी को जिले के प्रत्येक विकासखंड की ग्राम पंचायत में संत रविदास जयंती समारोह आयोजित किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं । ये निर्देश जिले की सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये गये हैं ।      कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि सभी कार्यक्रमों में संत रविदास की प्रतिमा पर कार्यक्रम के पहले पुष्पांजली अर्पित की जाये। स्थानीय जनप्रतिनिधि और चिन्हित प्रबुध्द नागरिकों के संत रविदास की जयंती के संदर्भ में उद्बोधन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। यदि संभव हो तो सामाजिक संगठनों द्वारा सहभोज का आयोजन किया जाये। अनुसूचित जाति विभाग द्वारा भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अनुसूचित जाति वर्ग के लिये विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया जाये और यदि संभव हो तो पम्पलेट भी वितरित किये जाये। कार्यक्रम के आयोजन में राज्य शासन के जारी दिशा निर्देशों के अनुसार 5 से 20 फरवरी  तक आयोजित विकास यात्रा का शुभारंभ संत रविदास जयंती कार्यक्रम में समारोहपूर्वक किया जाये। साथ ही इसी दिन से व्यापक प्रचार-प्रसार कर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनवाये जायें और अनुसूचित जाति वर्ग के लिये संचालित योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाये।