Home MORE TCS में युवाओं के लिए जॉब पाने का सुनहरा अवसर ….

TCS में युवाओं के लिए जॉब पाने का सुनहरा अवसर ….

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

टीसीएस में डेटा एनालिस्ट के 800 पदों की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

21 से 24 फरवरी तक टीसीएस कैम्पस इंदौर में होगा साक्षात्कार

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / टाटा कंसलटेंट सर्विस (टीसीएस) में डेटा एनालिस्ट के 800 पदों की पूर्ति के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज से बीकॉम, बीएएफ, बीबीआई, बीबीए, बीबीएम, बीएमएस, बीए, बीएससी (नॉन सीएस और आईटी) स्ट्रीम नवीन स्नातक 2021, 2022 और 2023 में उत्तीर्ण होना चाहिए।

मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रानिक्स विकास कारपोरेशन के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारकेश सराफ ने बताया कि इस जॉब के लिए इच्छुक उम्मीदवार 21 से 24 फरवरी 2024 तक प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सुपर कॉरिडोर इंदौर स्थित टीसीएस कैम्पस में साक्षात्कार के लिये उपस्थित हो सकते हैं। साक्षात्कार में शामिल होने के पूर्व आवेदक को अपना ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन https://nextstep.tcs.com/campus/#/ पर करना अनिवार्य है। उम्मीदवार को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए बायोडाटा की अपडेट प्रति, आईडी कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, कोविड सर्टिफिकेट और ऑनलाईन भरे गये फार्म की प्रिंट साथ में लाना अनिवार्य है।

एफ.डी.डी.आई. छिंदवाड़ा के स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों से आल इंडिया सिलेक्शन टेस्ट 2024 की परीक्षा देने के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित

छिन्दवाड़ा/ / एफ.डी.डी.आई. छिंदवाड़ा द्वारा संचालित स्नातक (फुटवियर डिज़ाइन एवं फैशन डिज़ाइन) व परास्नातक पाठ्यक्रम (एम.बी.ए.-रिटेल एवं फैशन मर्चेंडाइस) में आगामी सत्र 2024 -25 में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों से आल इंडिया सिलेक्शन टेस्ट 2024 की परीक्षा देने के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं । इस परीक्षा के लिये सभी बारहवीं एवं स्रातक अध्यनरत या उत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं ।एफ.डी.डी.आई. छिंदवाड़ा के केन्द्र प्रभारी डॉ.प्रदीप कुमार मंडल ने बताया कि एफ.डी.डी.आई. छिन्दवाड़ा फुटवियर, लेदर अस्सेसरी, फैशन व रिटेल क्षेत्रों में शिक्षण व प्रशिक्षण देने वाली मध्यभारत में एक अग्रणी संस्थान है, जिसका मुख्य उद्देश फुटवियर, लेदर, फैशन एवं रिटेल इंडस्ट्री के क्षेत्रों में कैरियर बनाने वाले युवाओं को कुशल व पेशेवर बनाना है। साथ ही इन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी के लिए संस्थान में आकर या आवेदन भरने में समस्या आने पर आवेदकों से सहायक प्रबंधक एडमिशन विभाग श्री जागृत सदारंग से उनके मोबाईल नंबर-9009986969 पर संपर्क करने की सलाह दी है।

म.प्र.भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमोंमें नवीन प्रवेश की अंतिम तिथ‍ि में वृध्दि

हिन्दी साहित्य और अंग्रेजी साहित्य पाठ्यक्रमों को संचालित करने की अनुमति भी प्रदाय

छिन्दवाड़ा/ /म.प्र.भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार स्नातक और स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में नवीन प्रवेश की अंतिम तिथ‍ि में वृध्दि करते हुये 15 फरवरी के स्थान पर 29 फरवरी 2024 कर दी गई है । साथ ही स्नातकोत्तर संकाय के अंतर्गत सत्र 2023-24 से सभी अध्ययन केन्द्रों में हिन्दी साहित्य और अंग्रेजी साहित्य पाठ्यक्रमों को संचालित करने की अनुमति भी प्रदान की गई है ।

म.प्र.भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र छिंदवाड़ा के क्षेत्रीय निदेशक डॉ.लक्ष्मीचंद ने बताया कि इस केन्द्र के अंतर्गत संचालित सभी 40 अध्ययन केन्द्रों में हिन्दी साहित्य और अंग्रेजी साहित्य से एम.ए. करने के लिये विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं । इसी प्रकार स्नातक और स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में भी विद्यार्थी नवीन तिथि तक प्रवेश ले सकते हैं ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें