Home CITY NEWS भाजपा के झूठ से अब जनता भी अच्छी तरह वाकिफ हो चुकी...

भाजपा के झूठ से अब जनता भी अच्छी तरह वाकिफ हो चुकी है- नकुलनाथ

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

ग्राम नेर के दादाजी दरबार शंभू धाम में नकुलनाथ ने की पूजा अर्चना -पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से बोले यह वक्त संघर्ष व रणनीति बनाने का है

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- संकट मोचन हनुमान जी महाराज के परम भक्त धर्मानुरागी नकुलनाथ अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार आज ग्राम नेर पहुंचे, यहां नकुलनाथ ने सिद्ध मंदिर दादा जी दरबार शंभू धाम में बल, बुद्धि व विद्या के दाता भगवान हनुमान जी के चरणों में माथा टेका। पूजा अर्चना कर जिले, प्रदेश व देश के लिए सुख, शांति, समृद्धि मांगी साथ ही किसानों के लिए धन, धान्य, युवाओं के लिए रोजगार व मातृशक्ति के लिए सुरक्षा व सम्मान मांगा। ग्राम नेर में क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी नेर, जमुनिया, सारना व सिहोरा के कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने कहा कि भाजपा के झूठ से जनता अच्छी तरह वाकिफ हो चुकी है, यही नहीं भाजपा के झूठ से तो अब झूठ भी शर्माने लगा है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले क्या कहा था कि चुनाव जीतने के उपरांत लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए देंगे, आज तक नहीं मिले, उल्टे बहनों के नाम काटे जा रहे हैं। किसान खाद, बीज व बिजली और शिक्षित युवा रोजगार की तलाश में भटक रहा, क्या भाजपा का यही सुशासन है? जनता की समस्याओं को सुलझाने से कहीं ज्यादा भाजपा का ध्यान जनता का ध्यान मोड़ने व असल मुद्दों से भटकाना होता है। इसके एक नहीं बल्कि अनेकों उदाहरण है। भाजपा का नेता कभी महंगाई, बेरोजगारी, बढ़ते भ्रष्टाचार और अपराध पर बात नहीं करते। इन विषयों पर जब बात होती है तो वे इधर-उधर की बात करने लगते हैं। श्री नाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि इतिहास गवाह है कि बीते 20 वर्ष में भाजपा के शासन में विकास के नाम पर मप्र कर्जदार हुआ, युवा बेरोजगार हुआ, किसान कर्जदार हुआ, आदिवासी भूमि विहीन हुआ, भ्रष्टाचार व अपराध बेलगाम हुआ है। जनता यह सबकुछ देख रही और इसका हिसाब भी लेगी।

नकुलनाथ ने क्षेत्रीय कमेटियों में भरा जोश:- नकुलनाथ ने आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए नकुलनाथ ने कहा कि यह समय संघर्ष करने व रणनीति बनाने का है निराश होने का नहीं। मैं संसदीय क्षेत्र में लगातार बैठकें ले रहा हूं और आमजन से मिल रहा हूं, इस दौरान केवल एक ही बात सामने आ रही है कि जनता भाजपा के झूठ को समझ चुकी है। झूठे वादों को भी जान चुकी। आयोजित कार्यक्रम में श्री नकुलनाथ ने ग्राम नेर में छिन्दवाड़ा विधायक कमलनाथ की विधायक निधि से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

——————————-

नकुलनाथ ने बीजेपानी में विद्युतीकरण कार्य का किया भूमिपूजन -बीजेपानी, पिंडरईकला, कोटलबर्री व छिन्दवाड़ा ग्रामीण भाग दो की बैठक सम्पन्न

छिन्दवाड़ा:- जिले के विकास पुरूष मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी की विकास निधि से होने वाले कार्यों का आज नकुलनाथ ने भूमिपूजन किया। क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी बीजेपानी, पिंडरई कला, कोटलबर्री व छिन्दवाड़ा ग्रामीण भाग दो की बैठक में सम्मिलित होने पहुंचे श्री नाथ ने छिन्दवाड़ा विधायक कमलनाथ की विकास निधि से बीजेपानी में होने वाले विद्युतीकरण कार्य का भूमिपूजन कर ग्रामवासियों को विकास की सौगात दी। क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी बीजेपानी, पिंडरईकला, कोटलबर्री व छिन्दवाड़ा ग्रामीण भाग दो में उपस्थित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नकुलनाथ ने कहा कि मेरे पिता कमलनाथ ने जिस तरह 45 वर्ष छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिले की सेवा की है उसी तरह मैं भी पूरी उम्र आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा। जिस तरह माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में छिन्दवाड़ा संसदीय क्षेत्र में विकास ने रफ्तार पकड़ी थी, उसे हम सब मिलकर पुन: गति देंगे। मैं जानता हूं कि लगातार हमारे जिले की उपेक्षा हो रही, कोई विकास के काम नहीं होने रहे। आम जनता के छोटे-छोटे कामों के दाम तय हो चुके हैं, किन्तु आप लोग घबराइए नहीं, क्योंकि जल्द ही समय बदलने वाला है। एक बार फिर छिन्दवाड़ा का परचम प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी लहराएगा और विकास को पुन: रफ्तार मिलेगी। आयोजित कार्यक्रमों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, मनीष पांडे, जीवन पटेल, सुनील चौधरी, नन्हें पटेल, सुधीर पटेल, अश्विनी पटेल, कुलदीप पटेल, अर्जुन यदुवंशी, सोहन उसरेठे, भरत पटेल, संतोष टेल, जय सक्सेना, अजय पटेल, प्रशांत गोलू पटेल, सेवकराम वर्मा, संगीता तिरगाम, कहकशा मिर्जा, संतोष पटेल, संतोष पाटस्कर, अखिलेश यादव, पिंचू बैस, लाल सिंह पटेल, मनोज वानखेडे, अनिल साहू, दीपक साहू, रवेल सिंह, दिनेश साहू, अर्पित तिवारी, मिंटू प्रजापति, ललित चौरे, सोहन उसरेठे सहित कांग्रेस के सभी विभाग, प्रकोष्ठ व मोर्चा संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

————————————

बाबा साहब के मान व सम्मान को बचाने सड़क पर उतरी कांग्रेस-कांग्रेस के चार मोर्चा संगठनों ने किया मार्च पास्ट

छिन्दवाड़ा:- आम नागरिकों के अधिकारों को भाजपा से बचाने, संविधान को सुरक्षित रखने के साथ ही संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेड़कर जी के मान व सम्मान को सुरक्षित रखने के लिए आज कांग्रेस सड़क पर उतरी। कांग्रेस के चार मोर्चा संगठन महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, युवक कांग्रेस व एनएसयूआई ने भाजपा सरकार के केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह के बयान का विरोध किया। स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन से महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, युवक कांग्रेस व एनएसयूआई के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मार्च पास्ट प्रारंभ किया। कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मार्च पास्ट जिला अस्पताल, कोतवाली थाना, अनगढ़ हनुमान मंदिर, फव्वारा चौक, कन्या महाविद्यालय, इंदिरा तिराहा होते हुए अम्बेड़कर तिराहा पहुंचे और बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भाजपा सरकार की दूषित मानष्किता का विरोध किया जिसने संविधान निर्माता बाबा साहेब पर अपमानजक टिप्पणी की, इतना ही नहीं आपत्तिजक टिप्पणी करने के बाद गलती स्वीकार कर माफी मांगने की बजाए भाजपा तानाशाही पर उतर आई है जिसकी कांग्रेस के चारों मोर्चा संगठनों ने जमकर खिलाफत की।

—————————-

शहर कांग्रेस ने अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन-संविधान निर्माता पर भाजपा के द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का किया विरोध

छिन्दवाड़ा:- शहर कांग्रेस ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत किया। प्रस्तुत ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि कांग्रेस व उसके सहयोगियों ने पूरे देश में जाति सर्वेक्षण कराने का प्रस्ताव रखा था, जिसका भाजपा, उसके नेतृत्व और उनके सहयोगियों ने कड़ा विरोध किया। हाशिए पर रहने वाले समुदायों की दुर्दशा व उनके अधिकारों को सुरक्षित करने की आवश्यकता को उजागर करने वाले कांग्रेस के अभियान के प्रतिशोध में, भाजपा ने केवल कांग्रेस और उसके नेतृत्व को अपमानित करने के बार-बार प्रयास किए हैं। भाजपा ने कांग्रेस के बारे में हर तरह की झूठी और भ्रामक बातें फैलाई। लेकिन अब यह हद पार कर चुके हैं, अब ये ऐसे मुकाम पर पहुंच गए हैं जहां केंद्रीय मंत्री खुद डॉ. भीमराव बाबासाहेब पर व्यक्तिगत हमला करने लगे हैं।हमारे राष्ट्र के संस्थापकों ने भारत की कल्पना एक ऐसे देश के रूप में की थी जो अपने निवासियों के प्रति सम्मान रखता हो, चाहे उनकी जाति, पंथ, लिंग, रंग, जन्म स्थान आदि कुछ भी हो। कोई भी इस तरह की गलत और गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी करने की अनुमति नहीं दे सकता है, खास तौर पर हमारे देश के केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा। डॉ. भीमराव बाबासाहेब अंबेडकर जी जैसे दिग्गज पर हमला करने वाली ये टिप्पणियां हमारे देश की समन्वयवादी नींव के लिए विनाशकारी हैं।श्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणियों की बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है जनता की तीखी प्रतिक्रिया हुई, विशेष रूप से दलित समुदाय के सदस्यों और नेताओं की ओर से, जिन्होंने उनकी टिप्पणियों की निंदा की, जिससे “दलित आइकन की गरिमा को नुकसान पहुंचा है। सत्तारूढ़ शासन और उसके नेताओं को इस तरह से आचरण करने की अनुमति नहीं दी जा सकती, जिससे केवल डॉ. अंबेडकर के कद और भारत के नागरिकों से उन्हें मिलने वाले सम्मान को देखते हुए, यह स्पष्ट है कि श्री अमित शाह की टिप्पणी ने लाखों भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। अब, भारत की संसद में मुख्य विपक्ष के रूप में , और एक ऐसी पार्टी होने के नाते जो संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में अडिग है, हम सर्वोच्च संवैधानिक पदाधिकारी और संघ राज्य के प्रमुख से आग्रह करते हैं कि वे श्री अमित शाह को हमारे देश के केंद्रीय गृह मंत्री के पद से तुरंत बर्खास्त करें और उन्हें अपने कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का निर्देश दें। ज्ञापन प्रस्तुत करते समय गंगाप्रसाद तिवारी, पप्पू यादव, किरण चौधरी, सुरेश कपाले, एकलव्य यहाके व अजय सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें