Home CITY NEWS शेखर पांडे तहसील अध्यक्ष एवं जितेश राय कोषाध्यक्ष नियुक्त

शेखर पांडे तहसील अध्यक्ष एवं जितेश राय कोषाध्यक्ष नियुक्त

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

म .प्र.राज्य कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा । म प्र राज्य कर्मचारी संघ जिला शाखा छिंदवाड़ा द्वारा अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुऐ शेखर पांडेय सहायक शिक्षक हाईस्कूल सागरपेशा छिंदवाड़ा को तहसील छिंदवाड़ा का अध्यक्ष एवं जीतेश राय सहायक शिक्षक हाईस्कूल रोहनाखुर्द को कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है । जिलाध्यक्ष डॉ एम.के.मौर्य, जिला सचिव रमेश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश डेहरिया ने नियुक्ति पत्र प्रदान कर नव नियुक्त पदाधिकारी को शुभकामनाएं प्रेषित की।

शेखर पांडे की तहसील अध्यक्ष एवं जितेश राय के कोषाध्यक्ष नियुक्त होने पर अरविन्द भट्ट, रामाजी पाठे,विकास शर्मा,संतोष डोंगरे,ताराचंद भलावी,सत्यभान पटेल,सुशील दोइजड, शिवमन गौतम, राजेश पवार,अर्जुन पवार,मिलिंद पांडे ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष शेखर पांडे ने इस अवसर पर कहा कि मैं संगठन की रीति-नीति एवं निर्देशों का पालन करते हुए कर्मचारी हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा।

।।।।।।।।।।,।।।।।।।।।।।।।।।।।। ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।

मोहम्मद रफी मेमोरियल अवार्ड

कार्यक्रम इंदिरा प्रियदर्शिनी महाविद्यालय छिंदवाड़ा में प्रमुख कलाकार श्री नरेंद्र पाल द्वारा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया एवं समस्त कलाकारों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई एवं नशे से बचने के उपाय बताए गए कार्यक्रम में श्री अश्विन शिंदे श्री शोभित बंडेवार जी श्री डॉल की कार्यक्रम ऑर्गेनाइजर उपस्थित रहे

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें