Home CRIME बिछुआ पुलिस ने 2 साल से फरार पॉक्सो एक्ट के ईनामी आरोपी...

बिछुआ पुलिस ने 2 साल से फरार पॉक्सो एक्ट के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाडा।पुलिस अधीक्षक अजय पांडे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह के द्वारा महिलाओं और नाबालिक बच्चियों पर अपराध घटित करने वाले फरार आरोपीयों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने का अभियान के तहत वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश तथा SDOP चौरई सौरभ तिवारी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी महेंद्र भगत के नेतृत्व थाना बिछुआ के अपराध क्रमांक 350/23 धारा 354, 354a, 450, 506IPC 5,6 पोक्सो act के 02 वर्ष से फरार आरोपी गिरधर पिता नागरे निवाशी झमता बिछुआ की गिरफ्तार हेतु टीम गठित की गई, और आरोपी पर 5000 हजार रूपये का ईनाम उदघोषित किया गया!

गठित टीम के द्वारा साइबर सेल की हेल्प से जानकारी प्राप्त की गई जो फरार आरोपी गिरधर नागरे के बारे में कर्नाटक राज्य में होनी की जानकारी प्राप्त होने पर आरोपी को दीगर राज्य कर्नाटक जाकर मामल में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी महेंद्र भगत, प्रधान आरक्षक प्रमोद HC रविन्द्र ठाकुर , आरक्षक सागर मर्सकोले थाना कोतवाली साइबर सेल से आदित्य, नितिन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें