सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।परासिया तहसील के ग्राम बिछुआ पठार में आगनवाड़ी कार्यकर्ता ने लड़ाई झगड़े से परेशान होकर अपने पति की गला घोट कर हत्या कर दी मिली जानकारी के अनुसार शीला मर्सकोले ने खुद के पति का गला घोटकर मार डाला ।दिनाक 13,6,2024 को मारने के बाद शीला मर्सकोले ने मृतक किशोर मार्सकोले के शव को सेप्टिक टैंक के अंदर डाल दिया। 3 दिन तक घटना की जानकारी छुपाने के बाद किशोर की लाश की बदबू आने लगी जिसकी बदबू ज्यादा आने के कारण आज दिनाक 15 ,6 ,2024 को थाने में जाकर स्वम घटना करित करना स्वीकार कर सरेंडर कर दिया पुलिस ने आरोपी की निशान देही पर किशोर के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा।