जिला सहकारी बैंक की 111वी वार्षिक आमसभा संपन्न,प्रस्तावितबजट और प्रस्तावों को मिली स्वीकृति
प्रदेश स्तर पर बैंक प्रगति में दसवे एवं संभाग स्तर पर अव्वल स्थान पर कार्य कर रहा है
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा – जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक छिन्दवाड़ा की 111वी वार्षिक आमसभा दिनांक 23अगस्त2024, दिन शुक्रवार को कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैंक मुख्यालय में संपन्न हुई। कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक शीलेन्द्र सिंह ने विगत वर्षो की तुलना में बैंक द्वारा वर्ष 2023-24 में की गई उल्लेखनीय प्रगति से अवगत कराते हुए अपना प्रशासकीय उद्धोधनदिया। श्री सिंह ने सभी सम्माननीयअंशधारकों का हार्दिक स्वागत करते हुये कहा कि ”मुझे आपके समक्ष बैंक के द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान की गई उल्लेखनीय प्रगति को प्रस्तुत करते हुए अत्यंत खुशी हो रही है।
यह वर्ष बैंक के लिए उल्लेखनीय प्रगति से भरा हुआ वर्ष रहा है। बैंक की इस उल्लेखनीय प्रगति में आप सभी अंशधारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसके लिए मैं आप सभी को बैंक की तरफ से धन्यावादज्ञापित करता हूँ। मैं आपको यह गर्व पूर्वक अवगत करना चाहूंगा कि बैंक के द्वारा इस वर्ष भी राशि रूपये 500.06 लाख (पांच करोड़ छ: हजार मात्र) का शुद्ध लाभ अर्जित किया है इस प्रकार बैंक 31.03.2024 की स्थिति में राशि रूपये 1337.30 लाख (तेरह करोड़ सैतीस लाख तीस हजार मात्र) के संचित लाभ में है। बैंक के द्वारा उधारों में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग राशि रू. 25.45 करोड़ ( पच्चीस करोड़ पैतालीस लाख लगभग) की वृद्धि की है, जिससे जिले के किसानों को अधिक ऋण सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ऋण एवं अग्रिमों के मामले में बैंक में 1.98 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। बैंक की उपलब्धियों के संबंध में अनेक सूचकांक हैं जिन्हें इस वार्षिक विवरण पत्रिका में सूक्ष्मता से देखा जा सकता है पर इस सबके बावजूद अनेक ऐसे क्षेत्र हैं जहां हमें अभी भी ठोस रूप से काम करना शेष है।”
बैंक के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय कुमार जैन ने वर्ष 2023-24 का वित्तीय पत्रक एवं वर्ष 2024-25 की विकासात्मककार्ययोजना प्रस्तुत की जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। श्री अभय कुमार जैन ने वर्ष 2024-25 के लिए 153 करोड़ का बजट प्रस्तावित करते हुए बताया कि बैंक ने इस वर्ष अपना 07.50प्रतिशतएनपीए को घटाकर 7.16प्रतिशत करने में सफलता प्राप्त की है। इसी तरह बैंक ने अपनी कार्यशील पूंजी 1684 करोड़, संचित लाभ 13 करोड़ 37 लाख अर्जित किया है। बैंक ने वर्ष 2024-25 हेतु अंश पूंजी, ऋण वितरण, अमानत वृद्धि, नए कृषको को सदस्यता सहित कृषि संबद्ध गतिविधियों में ऋण वितरण का आकर्षक लक्ष्य रखा है। बैंक द्वारा इस आमसभा में फसलों के विविधिकरण अंतर्गत कृषि संबद्ध गतिविधियों यथा पशुपालन, ट्रेक्टर-ट्राली, ड्रिप, स्प्रिंकलर, मोटर पंप, कुंआ पंप आदि हेतु ऋण वितरण पात्रता अनुसार ऋण स्वीकृत किये जाने का निर्णय लिया है।
प्रदेश स्तर पर बैंक प्रगति में दसवे एवं संभाग स्तर पर अव्वल स्थान पर कार्य कर रहा है
उल्लेखनीय है कि प्रदेश स्तर पर बैंक प्रगति में दसवे एवं संभाग स्तर पर अव्वल स्थान पर कार्य कर रहा है। बैंक ने आगामी वर्ष में अपने विकासात्मक कार्य हेतु 08 प्रस्तावित बजट सहित वार्षिक कार्यक्रम प्रस्तावित किया था। बैंक की वार्षिक आमसभा में प्रस्तावित बजट व समस्त प्रस्ताव को सर्व सम्मति से करतल ध्वनि के बीच स्वीकृति दी गई। बैंक की 26 शाखाएं और उससे संबद्ध 146 समिति जिले भर में कार्य कर रही है। बैंक की शाखाओं से संबद्ध146 प्राथमिक कृषि साख सह. समितियों के 235985 सदस्य बैंक की 26 शाखाओं से जुडे़366140 अमानतदार शासन की योजनाओं एवं बैंक व समितियों की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर रहे है। कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक के निर्देशन में बैंक निरंतर उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन मुख्यालयस्थापना कक्ष प्रभारी विशाल शुक्ला ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन बैंक के लेखा कक्ष प्रभारी नीरज जैन ने किया।
वित्तिय स्थिति पर उल्लेखनीय प्रगति
क्र. मद का नाम वर्ष 2022-23 वर्ष 2023-24
1. अंश पूंजी 59 करोड़ 63करोड़
2. बैंक की कार्यशील पूंजी 1521 करोड़ 1684 करोड़
3. बैंक की कुल आय 129 करोड़ 110.32 करोड़
4. वार्षिक लाभ/हानि 3 करोड़ 14 लाख 5 करोड़ 6 हजार
5. संचित लाभ/हानि 13 करोड़ 49 लाख 13करोड़ 37 लाख
6. ऋण वितरण 782 करोड़ 800 करोड़
7. शेष ऋण से एनपीए का प्रतिशत 7.50प्रतिशत 7.16प्रतिशत
8. नेटएनपीए 35 करोड़ 41 करोड़ 50 लाख
9. नेटएनपीए का प्रतिशत 3.62प्रतिशत 4.02प्रतिशत