सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा। छिंदवाड़ा में संचालित स्कूल शिक्षा विभाग और जनजाति कार्य विभाग की आश्रम शालाएं एवं स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के वेतन एवं अवकाश नगदी कारण में किया जा रहे घोटाले के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं कर्मचारियों की पत्नी के खाते में वेतन के बाद हर्रई विकासखंड के एक शिक्षक को बी ई ओ प्रकाश कालंबे ओर अध्नस्त के द्वारा अवकाश नगदी कारण की राशि 6 लाख के स्थान पर₹9 लाख रुपए का बिल बनाकर भुगतान हेतु कोषालय में भेज दिया कोषालय के अधिकारियों ने उक्त धोखाधड़ी को पकड़ते हुए संबंधित बी ई ओ प्रकाश कालंबे की वेतन वृद्धि रोकने और अनुशासआत्मक कार्रवाई करने सहायक आयुक्त सत्येंद्र सिंह मरकाम को पत्र लिखा और उक्त की जा रही गड़बड़ी को प्रकाश में लाया वही मामले की गंभीरता को देखते हुए सहायक आयुक्त सत्येंद्र सिंह मरकाम ने कार्यवाही करते हुए संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है और बी ई ओ प्रकाश कालंबे पर कार्यवाही के लिए आयुक्त जबलपुर को पत्र लिखा है।
