सतपुड़ा एक्सप्रेस पांढुरना, छिंदवाड़ा।अनियंत्रित ट्रक ने आज तांडव मचाया दिया ट्रेक की चपेट में आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल आ गई घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई और 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए घायलो में 4 बर्ष की बच्ची भी शामिल है घटना स्थल पर मौजूद पुलिस कर्मी ने घायल को सौसर अस्पताल में भर्ती कराया गया है प्रसासनिक अमला मौजूद है सिल्लेवानी घाटी के बंजारी माता मंदिर के पास हुए इस हादसे में अमला निवासी युवक की मौत हो गई है नवरात्र व्रत के चलते मंदिर के पास काफी भीड़भाड़ रहती है ट्रेक का ब्रेक फेल होने के कारण घटना घट गई प्रशासन द्वारा पूर्व से ही पुलिस लगाई गई है और बैरिकेटिंग भी की गई है।