बजरंग दल को मिली बड़ी सफलता,बजरंग दल और पुलिस की साझा कार्यवाही
सतपुड़ा एक्सप्रेस परासिया।विगत रात्रि विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री ऋषिराज सिंह बैस , बजरंग दल विभाग सह संयोजक शैलेश यदुवंशी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई के आज रात्रि 12 बजे से 4 बजे के बीच परासिया ब्लाक अंतर्गत बड़डी गाँव जो जंगल मे है वहा किसी घर से कुछ गौतस्कर ,गौवंश को कत्लखाने ले जाने के लिए आयशर गाड़ी भरने वाले है सूचना मिलते ही शैलेश यदुवंशी ने परासिया की बजरंग दल टोली जिसमे करीब 4 ग्राम इकाई के बजरंगियों को सक्रिय किया साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचित किया गया था उसके बाद गाड़ी और तस्करों की तलाश में निकली बजरंग दल और पुलिस की टीम रात्रि करीब 2 बजे मौके पर पहुँचे पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को देख तस्कर जंगल मे भाग निकले घटना स्थल से करीब 40 नग गौवंश के साथ MP09 GH 5188 आयशर और एक टवेरा वाहन मौके पर भरते पकड़ लिया गया इस कार्यवाही में परासिया पुलिस की भी अहम भूमिका रही इस संयुक्त कार्यवाही में परासिया पुलिस के साथ साथ बजरंग दल के धीरज यदुवंशी, बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख हनी डहेरिया, लकी पटेल,बीनू वर्मा,विशाल पटेल,संजय पटेल,जय पटेल,अंकेश,आकाश,राजा,जीवन ,घुलवंशा धुर्वे,सूरत धुर्वे,दीपू यादव,सुनील कुशवाहा, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
न्यायतंत्र की लचर न्याय व्यवस्था के चलते पूरे प्रदेश में गौवंश तस्करी रुकने का नाम नही ले रही है चूंकि तस्करों को भी ज्ञात है के आज गाड़ी पकड़ाई 1 महीने बाद हम गाड़ी कोर्ट से छुड़वा लेंगे वही छोटी मोटी धारायो में गाड़ी मालिक पर कार्यवाही होगी उससे भी कुछ होने जाने वाला नही है फाँसी की सजा तो होना नही है यहाँ तक के जेल भी नही होती सिर्फ इन्ही कारणों से तस्करों के हौसले बुलंद है और जिले के साथ साथ पूरे प्रदेश में गौतस्करी चरम पर है वही बजरंग दल और अन्य हिंदूवादी संगठनों ने प्रशाशन से मांग किया है के कल रात्रि जिस घर से गाड़ी भरी जा रही थी उस घर को और गाड़ी भरवाने में छिंदवाड़ा के जिस तस्कर की लिंक प्रशासन को मिली है उसका भी घर गिराया जाए वरना अब बजरंग दल के साथ सभी हिन्दू वादी संगठन सड़क पर उतरकर गौतस्करों के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी