सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।थाना कण्डीपरा क्षेत्रांतर्गत पातालेश्वर में हुई चोरी का 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने खुलासा किया है पुलिस अधीक्षक महोदय मनीष खत्री जिला छिंदवाडा द्वारा असामाजिक संदिग्ध गतिविधियो व आपराधिक तत्वो, चोरी की वारदातो पर नियंत्रण व निगरानी सुनिश्चित कराये जाने हेतु निरंतर निर्देश व मार्गदर्शन दिये जा रहे है। दिये गये मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा अवधेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा अनुभाग स्तर पर नगर पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा अजय राणा व थाना प्रभारी कुण्डीपुरा द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर तत्काल सूचना पर दिनांक 10/05/24 की दरम्यान रात्रि में आवेदिका ज्योति करोसिया निवासी वार्ड नं. 19 पातालेश्वर छिदवाड़ा के सूने घर में रखे सोने के जेवर, एक जोडी सोने की झुमकी एवं एक पंचाली जिसमें 8 सोने की पत्तिया व 16 सोने के मोती अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर लिया है, कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना कुण्डीपुरा में अपराध क्रमांक 376/24 धारा 454,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में बाना कुण्ठीपुरा पुलिस द्वारा तत्काल टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर सूचना तंत्र सक्रिय कर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी व दबिश देकर संदेही रोहित पिता राजू करोसिया उम्र 22 साल निवासी वार्ड नं. 19 पातालेश्वर से सख्ती से पूछताछ कर संदेही द्वारा अपराध करना स्वीकार किया जो उक्त आरोपी के कब्जे से चोरी गयी संपत्ति एक जोडी सोने की झूमकी एवं एक पंचाली जिसमें 8 सोने की पत्तिया व 16 सोने के मोती कुल कीमती 80,000/- रूपये कीजानी कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी रोहित पिता राजू करोसिया उम्र 22 साल निवासी वार्ड नं. 19 पातालेखरजम संपत्ति एक जोडी सोने की झूमकी, एवं एक पंचाली जिसमें 8 सोने की पत्तिया व 16 सोने के मोती श्रीमती 50,000/- रूपये
इनकी रही सराहनीय भूमिकाः थाना प्रभारी कुण्डीपुरा निरी. मनोज बघेल, उप निरी धर्मेन्द्र कुशराम, सउनि मनोज रघुवंशी, प्र.आर. संतोष बघेल, हरीश वर्मा, प्र आर भवानी, आर० जीवन रघुवंशी, करण रघुवंशी, अभिषेक ठाकुर, अखिलेश पन्द्रे, पुष्पराज, रामकुमारी, रजनी सनोडिया,