Home AGRICULTURE जिला सहकारी बैंक शाखाओं में होंगे ग्राहक मिलन समारोह

जिला सहकारी बैंक शाखाओं में होंगे ग्राहक मिलन समारोह

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

”शतकोटि अमानत पखवाड़ा” का आयोजन

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्‍दवाड़ा – जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक मर्या. छिन्‍दवाड़ा द्वारा दिनांक 15.02.2025 तक एक माह का शतकोटि अमानत पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। जिसके अन्‍तर्गत जिला बैंक छिन्‍दवाड़ा द्वारा अपने कर्मचारियों को अमानत वृद्धि हेतु 72 करोड़ के लक्ष्‍य निर्धारित कर पूर्ति के निर्देश दिये है। उल्‍लेखनीय है कि वर्ष 2024-25 में दिये गये अमानतवृद्धि के त्रैमासिक / वार्षिक लक्ष्यों की माह मार्च 2025 तक पूर्ति करने हेतु निर्देश जारी किये गये है। कलेक्‍टर एवं बैंक प्रशासक श्री शीलेन्‍द्र सिंह ने विगत दिवस शाखाओं की अमानतवृद्धि की समीक्षा करने पर पाया कि मार्च 2025 पर दिये गये अमानत वृद्धि के लक्ष्यों की पूर्ति के विरुद्ध दिनांक 31.12.2024 की स्थिति पर शाखा तीगांव एवं सिराठा को छोड़कर सभी शाखा दिये गये लक्ष्यों से पीछे है।

अमानत शाखा, कृषि, रोहनाकला, परासिया, कुण्डालीकला, जुन्नारदेव, दमुआ, तामिया, पांढुर्णा, सिवनी, तीगांव, सौंसर, लोधीखेड़ा, पिपलानारायणवार, खैरीतायगांव, उमरानाला, बिछुआ, चांद, चौरई, बनगांव, अमरवाड़ा एवं हर्रई शाखाएं जो गत वर्ष मार्च 2024 में भी दिये गये लक्ष्यों से पीछे है। इस स्थिति में आवश्‍यक है कि सभी शाखाएं मार्च 2025 के लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्‍चित करें। बैंक द्वारा अपनी वित्‍तीय स्थिति के सुदृढीकरण एवं अपने संसाधनों में वृद्धि का लक्ष्‍य रखते हुये शाखाओं को निर्देश जारी किये गये है कि शाखायें “शतकोटि अमानत पखवाडा” अंतर्गत शाखाओं के समस्त कर्मचारियों को दिये गये लक्ष्यों की पूर्ति की प्रतिदिन समीक्षा करें एवं लक्ष्यों की पूर्ति की जानकारी संलग्न प्रारूप में साप्ताहिक जानकारी के साथ लेखा कक्ष को प्रेषित करें। साथ ही उक्त निर्देशों का पालन एवं लक्ष्य पूर्ति नहीं किये जाने की स्थिति में शाखा कर्मचारी एवं शाखा प्रबंधक को उत्तरदायी माना जाकर सेवा नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जावेगी।

शाखाओं को यह भी निर्देशित किया गया है कि 1. “शतकोटि अमानत पखवाडा के दौरान शाखा के समस्त कर्मचारियों को अमानत वृद्धि के लक्ष्य कर्मचारीवार सभी को नोट करावे सभी अधिकारी/कर्मचारी पूर्ण निष्ठा के साथ इस अभियान में लगे। अपने दैनिक कार्यों के साथ लक्ष्य की पूर्ति करें। इसका एक रजिस्टर साथ में रखे, साथ ही शाखा में प्रतिदिन समीक्षा करें। 2. शाखा के सूचना बोर्ड पर सेंविग एवं एफ.डी. की ब्याज दरों को सहज दृष्टिगोचर स्थान पर बडे बडे अंको में प्रदर्शित की जावें। 3. शाखा कार्यक्षेत्र के अन्‍तर्गत संभावित खातादारों के डाटा बेस तैयार किये जावें जिसमें खातेदार का नाम, पिता का नाम, ग्राम का नाम एवं मोबाईल नम्बर हो। 4. शाखा के समस्त कर्मचारियों को हिदायत दी जावें कि समस्त स्टाफ समस्त सम्मानीय ग्राहकों के साथ मधुर व्यवहार बनाये रखें एवं बैंकिंग कार्य संपादन में मदद करें। 5. जिला छिन्दवाड़ा की शाखाओं एवं जिला पांढुर्णा की शाखाओं में ग्राहक मिलन समारोह रखा जाकर पर्याप्त प्रचार प्रसार करें एवं प्रतिष्ठित नागरिकों को आमंत्रण देवें एवं अच्छे अमानतदारों को सम्मानित करें।

ग्राहक के मिलन कार्यक्रम की जानकारी से प्र.का. को अवगत करावें। जिससे प्रधान कार्यालय से भी अधिकारी गण इस दौरान उपस्थित होगें। 6. शाखा में साफ-सफाई रखी जावें। 7. समस्त ग्राहकों को एटीएम एवं एसएमएस अलर्ट की सुविधा प्रदान की जावें। 8. समस्त ग्राहकों की सीआईएफ में मोबाईल नम्बर प्रविष्ट किया जावें। 9. माइक्रो एटीएम का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर ग्राहकों को एटीएम उपयोग की जानकारी देवें। 10. भारत सरकार की योजना जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाकर अमानतदारों का बीमा कराया जावें। 11. सभी संस्था प्रबंधकों को 50-50 सेविंग एवं एफडी खाता खोलने के फार्म दिए जाए। उनके क्षेत्र के 50-50 बड़े कृषक, व्यवसायी की सूची मोबाईल नम्बर के साथ तैयार करके खाते खोले जावे एवं अमानत वृद्धि के संसाधनों में वृद्धि करें विशेषकर कम लागत की ब्याज दर में अधिक से अधिक वृद्धि करें। 12. शाखा क्षेत्र में स्थित नगरीय / ग्रामीण निकायों मे, शासकीय विभागो में, मंडी पंचायतो, स्कूल, कॉलेजो, अन्य सहकारी संस्थाओं आदि सभी से सम्पर्क कर बैंक की योजनाओ का, अधिक ब्याज आदि जानकारी देकर अधिक से अधिक अमानतों में वृद्धि करें। 13. अधिकारी/कर्मचारी लक्ष्य पूर्ति की जानकारी पखवाडा प्रारंभ होने के सात दिवस में एवं पखवाडा उपरांत देवे। 14. शाखान्तर्गत अधिकारियों, कर्मचारियों को “शतकोटि अमानत पखवाडा” आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति में सहायता हेतु वे पैक्स जहाँ केडर स.प्र. / पर्यवेक्षक / प्र./ पर्यवेक्षक / लेम्पस प्रबंधक पदस्थ नही है उन समितियों का शाखा के अधिकारियों/ कर्मचारियों की पूर्ति में सहायता करेंगी। 15. शाखा में पदस्थ संविदाकर्मियों को उनकी क्षमता के आधार पर “शतकोटि अमानत पखवाडा” के अंतर्गत लक्ष्य आवंटित कर प्रधान कार्यालय कर्मचारीवार सूचित करेंगे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें